Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस्ती में महिला अधिकारी से दुष्कर्म के प्रयास का मामला, आरोपित नायब तहसीलदार की बहन, ससुर व साला गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sun, 26 Nov 2023 04:15 PM (IST)

    बस्ती जिले में महिला अधिकारी के साथ दुष्कर्म के प्रयास व हमले के आरोपित नायब तहसीलदार के ससुर साले और बहन को पुलिस ने संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपित की पत्नी व बच्चों को भी उठाया है। उनका कहना है कि पूछताछ के लिए परिवार के सदस्यों को लाया गया है। इसके बाद छोड़ दिया जाएगा।

    Hero Image
    आरोपित नायब तहसीलदार की बहन, ससुर व साला गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, बस्ती। महिला अधिकारी के साथ दुष्कर्म का प्रयास व जान से मारने की कोशिश के मामले में आरोपित फरार नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल के ससुर, साले और बहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी विनय चौहान ने बताया कि आरोपित के ससुर, साले व बहन की संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने आरोपित की पत्नी व बच्चों को कोतवाली लाकर पूछताछ भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, विभागीय कार्यवाही के क्रम में नायब तहसीलदार के निलंबन के बाद जारी नोटिस को सदर तहसील प्रशासन ने आरोपित की बड़ी बहन को रिसीव करा दिया है। शनिवार को दिन में पुलिस की एक टीम ने आरोपित की बहन, उसकी पत्नी तथा दो बच्चों जिनकी उम्र छह और चार वर्ष बताई गई है, उन्हें कोतवाली बस्ती ले आई और उनसे पूछताछ की।

    यह भी पढ़ें, UP News: महिला अधिकारी से दुष्कर्म के प्रयास मामले में चला शासन का डंडा, बस्ती के नायब तहसीलदार सस्पेंड

    अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि परिवार के सदस्यों को पूछताछ के लिए लाया गया था, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। महिला अधिकारी ने 17 नवंबर को कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 11 नवंबर की देर रात नायब तहसीलदार ने उनके आवास में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया। सफल न होने पर गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की।

    यह भी पढ़ें, बस्ती में महिला अधिकारी से दुष्कर्म के प्रयास का मामला, घर पर तीसरा व्यक्ति भी था, नायब तहसीलदार के साथ हुई थी मारपीट