Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बस्ती: घर में आग लगने से दो बच्चों और मां की जलकर मौत, पिता की हालत गंभीर

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 09:05 AM (IST)

    बस्ती के हर्रैया कस्बे में एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां एक घर में लगी आग से दो बच्चों सहित मां की दम घुटने से मौत हो गई। पिता की हालत गंभीर है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से पूरे कस्बे में मातम छा गया है।

    Hero Image
    घटना स्थल पर पहुंचे हर्रैया एसडीएम मनोज प्रकाश। जागरण

    जागरण संवाददाता, हर्रैया, बस्ती। हर्रैया कस्बे अंजहिया गली में रविवार की भोर में चार बजे एक मकान में रहस्यमय ढंग से आग लग गई। कमरे में सो रहे दो बच्चों सहित मां की दम घुटने से मृत्यु हो गई। इस घटना में बच्चों के पिता गम्भीर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि सुनील कुमार के मकान के प्रथम तल कमरे में अज्ञात करणों से आग लग गई। जिससे कस्बे में अफरा तफरी मच गई। लेकिन जब तक लोग कुछ कर पाते कमरे में सो रही पूजा केसरवानी 32 पत्नी सुनील, चार वर्ष की बेटी सौरभी और चार माह का मासूम बेटा चपेट में आ गया। आग की धुआं से दम घुटने से मौके पर ही तीनों की मृत्यु हो गई। जबकि सुनील बचाने में झुलस गए।‌

    आग लगने से पूरा घर जल गया। जागरण


    सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस ने सुनील कुमार को उपचार के लिए सीएससी हर्रैया पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने सुनील कुमार को उपचार के लिए अयोध्या मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। सुबह छह बजे सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया, कमरे में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

    इसे भी पढ़ें- पुलिस हुई फेल तो बकरी ने सुलझाया मेमना चोरी का केस, विवाद सुलझाने के लिए पुलिस अनोखी तरकीब

    घटना स्थल पर जुटी भीड़। जागरण


    सूचना पर पहुंचे हर्रैया एसडीएम मनोज प्रकाश तथा सीओ संजय सिंह ने घटनास्थल स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। स्वजन से आग कारण की जानकारी लिया। लेकिन अभी तक स्वजन आग लगने सही कारण नहीं बता पा रहे है। इस घटना को लेकर पूरे कस्बे में मातम छाया है।

    मासूम सौरभी फाइल फोटो।


    इसे भी पढ़ें-  गोरखपुर एयरपोर्ट अकासा की उड़ानें रद्द, यात्री परेशान; वजह हैरान करने वाली

    आग शार्ट सर्किट से लगी है या लगाई गई। पुलिस इसकी जांच कर रही है। इस घटना को लेकर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने दुख जताया है और कहा कि घटना के कारण की पता लगाई जा रही है।