पुलिस हुई फेल तो बकरी ने सुलझाया मेमना चोरी का केस, विवाद सुलझाने के लिए पुलिस अनोखी तरकीब
UP News कल्याणपुर थाने में एक अनोखा मामला सामने आया जहां दो पक्षों के बीच मेमने की चोरी को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस भी इस मामले को सुलझाने में असमर्थ थी। आखिरकार पुलिस ने मेमने की मां को बुलाया और मेमने ने अपनी मां को पहचान लिया। इसके बाद मेमने को उसके असली मालिक को सौंप दिया गया।

संवाद सहयोगी, जागरण, कल्याणपुर। समाधान दिवस में अक्सर लोग गंभीर मामलों में सुनवाई न होने पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं लेकिन शनिवार को कल्याणपुर थाने में दो व्यक्ति मेमना चोरी का विवाद लेकर अफसरों के सामने पहुंच गए।
एक मेमने पर दावा करने वाले दो पक्षों के विवाद में पुलिस को जब कुछ नहीं सूझा तो मेमने की मां को बुलाया गया। दोनों पक्ष अपनी अपनी बकरियों को लेकर आए। मेमने ने देखते ही अपनी मां को पहचान लिया। इसके बाद मेमना उसके मालिक के सुपुर्द कर दिया गया।
गूबा गार्डन निवासी चंदा देवी ने बताया कि उनकी बकरी ने 20 दिन पहले बच्चों को जन्म दिया था। पति शनिवार सुबह कल्याणपुर स्थित सरकारी अस्पताल में एक मेमने का बंध्याकरण कराने जा रहे थे। इसी दौरान बगिया क्रासिंग के पास मीना नामक महिला ने मेमना चोरी का आरोप लगा दिया और पुलिस को सूचना दी।
दोनों पक्षों को थाने लाया गया। जहां दोनों मेमने पर अपना दावा करते रहे। पुलिस ने दोनों पक्षों से मेमने की मां को लाने को कहा। दोनों महिलाएं अपनी बकरियों को लेकर आईं, जहां मेमना चंदा द्वारा लाई गई बकरी का दूध पीने लगा। पुलिस ने मेमना चंदा को सौंप दिया। थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि मेमना को उसके असली मालिक को दे दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।