Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस हुई फेल तो बकरी ने सुलझाया मेमना चोरी का केस, विवाद सुलझाने के लिए पुलिस अनोखी तरकीब

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 09:01 AM (IST)

    UP News कल्याणपुर थाने में एक अनोखा मामला सामने आया जहां दो पक्षों के बीच मेमने की चोरी को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस भी इस मामले को सुलझाने में असमर्थ थी। आखिरकार पुलिस ने मेमने की मां को बुलाया और मेमने ने अपनी मां को पहचान लिया। इसके बाद मेमने को उसके असली मालिक को सौंप दिया गया।

    Hero Image
    समाधान दिवस पर मेमना चोरी का विवाद लेकर पहुंचे थे दो पक्ष (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, जागरण, कल्याणपुर। समाधान दिवस में अक्सर लोग गंभीर मामलों में सुनवाई न होने पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं लेकिन शनिवार को कल्याणपुर थाने में दो व्यक्ति मेमना चोरी का विवाद लेकर अफसरों के सामने पहुंच गए।

    एक मेमने पर दावा करने वाले दो पक्षों के विवाद में पुलिस को जब कुछ नहीं सूझा तो मेमने की मां को बुलाया गया। दोनों पक्ष अपनी अपनी बकरियों को लेकर आए। मेमने ने देखते ही अपनी मां को पहचान लिया। इसके बाद मेमना उसके मालिक के सुपुर्द कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूबा गार्डन निवासी चंदा देवी ने बताया कि उनकी बकरी ने 20 दिन पहले बच्चों को जन्म दिया था। पति शनिवार सुबह कल्याणपुर स्थित सरकारी अस्पताल में एक मेमने का बंध्याकरण कराने जा रहे थे। इसी दौरान बगिया क्रासिंग के पास मीना नामक महिला ने मेमना चोरी का आरोप लगा दिया और पुलिस को सूचना दी।

    दोनों पक्षों को थाने लाया गया। जहां दोनों मेमने पर अपना दावा करते रहे। पुलिस ने दोनों पक्षों से मेमने की मां को लाने को कहा। दोनों महिलाएं अपनी बकरियों को लेकर आईं, जहां मेमना चंदा द्वारा लाई गई बकरी का दूध पीने लगा। पुलिस ने मेमना चंदा को सौंप दिया। थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि मेमना को उसके असली मालिक को दे दिया गया है।