Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basti News: कोतवाली क्षेत्र से दीवान के बेटे का अपहरण, शहर में मची खलबली

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 01:11 PM (IST)

    बस्ती कोतवाली क्षेत्र से गोंडा में तैनात हेड कांस्टेबल के नाबालिग बेटे का अपहरण हो गया है जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। किशोर शनिवार को घर से बाजार जाने के लिए निकला था और तब से लापता है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के जिलों को अलर्ट कर दिया गया है।

    Hero Image
    कोतवाली क्षेत्र से दीवान के बेटे का अपहरण, शहर में सनसनी

    जागरण संवाददाता, बस्ती।  गोंडा में तैनात दीवान (हेड कांस्टेबल) के नाबालिग बेटे की कोतवाली क्षेत्र से अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना से न केवल पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। गोरखपुर के चाैरीचाैरा थानांतर्गत महुअवां बुजुर्ग निवासी दीवान पहले कोतवाली बस्ती में तैनात रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी इनका परिवार सरकारी आवास कोतवाली कालोनी में रहता है। वह गोंडा के परसपुर थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। उनका 14 वर्षीय बेटा उत्कर्ष पांडेय उर्फ अंश के बीते शनिवार से गायब बताया जा रहा है। पिता आशुतोष कुमार पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

    स्वजन के मुताबिक किशोर घर पर बाजार जाने की बात कह कर शनिवार को करीब 11 बजे कोतवाली परिसर के सरकारी आवास से निकला था। उसका कोई पता नहीं लग सका। स्वजन ने उसी दिन कोतवाली में सूचना दी। अगले दिन अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

    शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और किशोर की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर तलाश शुरू कर दी है। जिले के सभी थानों व आसपास के जिले को अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा, घटनास्थल और आसपास के सीसी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Basti Ring Road Project: बस्ती में बदलेगी 53 गांवों की तस्वीर, भूमि-अधिग्रहण का कार्य 84 प्रतिशत पूरा

    स्वजन किसी अनहोनी की आशंका से बेहद डरे हुए हैं। यह अपहरण किसी उद्देश्य से हुआ है या किसी अन्य कारण से, इसकी जांच की जा रही है। परिवार को किसी भी अनजान नंबर से कल आने पर तुरंत सूचित करने के लिए कहा गया है।

    गोंडा में तैनात दीवान के बेटे के अपहरण को लेकर सीसी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। यह मामला अत्यंत संवेदनशील है। कोतवाली पुलिस की टीम गठित कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। किशोर के दोस्तों और स्कूल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। उसके स्कूल के स्टाफ व उसके साथ पढ़ने वाले बच्चों से भी जानकारी ली जा रही है। जल्द की पूरी घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

    -सत्येन्द्र भूषण तिवारी, सीओ सिटी, बस्ती

    comedy show banner
    comedy show banner