Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basti Ring Road Project: बस्ती में बदलेगी 53 गांवों की तस्वीर, भूमि-अधिग्रहण का कार्य 84 प्रतिशत पूरा

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 12:58 PM (IST)

    बस्ती में रिंग रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है जिसमें 84% भूमि अधिग्रहण पूरा हो चुका है। 1138 करोड़ की इस परियोजना के 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है। यह रिंग रोड 53 गांवों से होकर गुजरेगी जिससे क्षेत्र का विकास होगा और यातायात सुगम होगा। किसानों को मुआवजे का वितरण भी जारी है।

    Hero Image
    दसकोलवा पेट्रोल पंप के पास फ्लाईओवर निर्माण के लिए खोदा गया गड्डा। जागरण

    जागरण संवाददाता, बस्ती। शहर के बाहर रिंग बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य 84 प्रतिशत पूरा हो चुका है। रिंग रोड के निर्माण में तेजी आएगी। 1138 करोड़ की यह परियोजना पूरा करने के लिए वर्ष 2027 का लक्ष्य रखा गया है। 22.150 मीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण की जिम्मेदारी भारद्वाज कंपनी को मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिंग रोड के लिए 7152 काश्तकारों के लिए 304.97 करोड़ रुपये अवार्ड धनराशि घोषित किया गया था। इसके सापेक्ष शासन से 257.35 लाख रुपये प्रतिकर धनराशि मिला था, जिसका पूरा भुगतान किसानों में वितरण हो चुका है। 84 प्रतिशत किसानों को उनके खाते में पैसा भेजा जा चुका है।

    कुछ किसानों का जो पैसा शेष है, वह भी शासन से जल्द ही अवमुक्त होने वाला है। इसके लिए प्रशासन की तरफ से शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। न्यायालय विवाद एवं अंश विवाद का 29.07 करोड़ रुपये अभी देनदारी है। 53 गांव का अवार्ड हो चुका है। यह कार्य एनएच 28 गोटवा से शुरू होकर सदईया सूजी मिल के पास जाकर मिल जाएगा।

    मार्ग में चार फ्लाईओवर एक रेलवे ब्रिज सहित पांच अंडर पास बनेंगे। इसके साथ ही एक बड़े ब्रिज का भी निर्माण होगा। बरवनिया से बक्सर होते हुए कुआनो नदी के पास राजाजोत तक चार किमी के दूरी में पोकलेन मशीनें अधिग्रहीत जमीनों में खोदाई का काम कर चुकी हैं।

    दसकोलवा, छितही नरसिंह, बायपोखर आदि गांव होते हुए गोरखपुर-लखनऊ हाईवे तक करीब 11 किमी की दूरी में भूमि की निशानदेही का कार्य पूरा कर लिया गया। रिंग रोड निर्माण के दौरान कुआनो नदी समेत उन आधा दर्जन स्थलों पर ब्रिज का भी निर्माण होगा, जहां प्रमुख सड़क एवं रेलवे लाइन की क्रासिंग पड़ रही है।

    बस्ती-महुली मार्ग पर दसकोलवा के पास, बस्ती-कांटे मार्ग पर बायपोखर और रेलवे लाइन तथा गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर रिंग रोड की क्रासिंग के लिए ओवरब्रिज या अंडर पास बनाना होगा। 37 बाक्स कलवट बनाए जाएंगे। हाईवे इंजीनियर विपिन यादव ने बताया कि सोनूपार से आगे दसकोलवा पेट्रोल पंप के पास फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- Basti News: मूसलाधार बारिश से गली-मोहल्लों में भरा पानी, जीवन अस्त व्यस्त, घरों में कैद रहे लोग

    पाइलिंग के लिए जगह-जगह गड्ढे खोदे जा रहे हैं। बीम के जाल भी गिरा दिए गए हैं। बेलाड़ी से पिपरा-गौतम मार्ग पर बक्सर व प्रसादपुर गांव के बीच बन रहे फ्लाईओवर का ढांचा तैयार कर लिया गया है। वहां से कुआनो नदी और नगर पंचायत नगर बाजार की तरफ सड़क के लिए मिट्टी की खोदाई भी शुरू हो गई है।

    सदर क्षेत्र में रिंग रोड से करीब दो सौ गांवों की तस्वीर बदल जाएगी। पहले फेज की 22.5 किमी लंबी सड़क धरातल पर उतरने लगी है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्रालय खुद रिंग रोड निर्माण का जिम्मा संभाल रखा है। पहले चरण में 53 गांवों में 111 हेक्टेयर भूमि सड़क के लिए अधिग्रहीत की जा चुकी है।

    भूमि अधिग्रहण के लिए शासन से जितना धन आवंटन हुआ था, उसका वितरण किया जा चुका है। 84 प्रतिशत किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है। शेष मुआवजा के लिए शासन से धनराशि मांगी गई है।

    -कीर्ति प्रकाश भारती, मुख्य राजस्व अधिकारी, बस्ती

    comedy show banner
    comedy show banner