Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basti News: मूसलाधार बारिश से गली-मोहल्लों में भरा पानी, जीवन अस्त व्यस्त, घरों में कैद रहे लोग

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 10:42 PM (IST)

    बस्ती में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। गांधीनगर और मंगल बाजार जैसे इलाकों में जलभराव से दुकानें प्रभावित हुईं और यातायात बाधित रहा। स्कूलों से छुट्टी के बाद बच्चे भीगते हुए घर गए। बीएसए कार्यालय के पास एक जर्जर इमारत का छज्जा गिरने से हादसा टल गया। पेड़ गिरने और ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही।

    Hero Image
    मूसलाधार वर्षा से गली-मोहल्लों में भरा पानी, अस्त व्यस्त हुआ जीवन

    जागरण संवाददाता, बस्ती। मूसलाधार वर्षा से शहर के गली-मोहल्लों में पानी भर गया। गांधीनगर मुख्य बाजार में सड़क के दोनों पटरियों पर पानी भरने से दुकानदारी प्रभावित हो गई। मंगल बाजार में पानी ही पानी नजर आने लगा। रूक-रूक कर दोपहर बाद तक हुई वर्षा से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को सुबह से काले बादलो ने डेरा डाल लिया था। धूप निकलने का अवसर ही नहीं मिला। सुबह 11 बजते मूसलाधार वर्षा शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक वर्षा हुई। वर्षा के कारण रास्ते में फंसे लोगों को आधे घंटे के लिए राहत मिली।

    इसके बाद फिर तेज वर्षा होने लगी। जिससे शहर का कोई ऐसा कोना नहीं बचा जहां पानी न भर गया हो। गांधीनगर मुख्य मार्ग के दोनों पटरियों, धर्मशाला रोड, बाटा गली, त्रिपाठी गली्, बेलवाडाड़ी,विशुनपुरवा, आवास विकास कालाेनी सहित कई कालोनियों के मुख्य मार्ग पर कहीं एक फिट तो कहीं डेढ़ फिट पानी भर गया। इस बीच स्कूलों की छुट्टी होने से बच्चे भी भीगते नजर आए। सड़क पर पानी भरे होने से वाहन गडढ़े में चले गए। जिसे निकालने में काफी परेशानी हुई।

    टूट कर गिर छज्जा

    बीएसए कार्यालय के सामने बने जिला पंचायत की दो मंजिली दुकानों के आगे लगा छज्जा टूट कर गिर गिया। संयोग रहा कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वर्ष 1971 में जिला पंचायत ने दुकानों का निर्माण करा आवंटित किया था।

    मरम्मत के अभाव में भवन इतना जर्जर हो गया है कि कभी भी गिर सकता है। प्रशासन भी इसे जर्जर भवन घोषित कर चुका है। लेकिन इन भवनों को न ही खाली कराया जा रहा है और न ही मरम्मत कराई जा रही है।

    मंगलवार को मूसलाधार वर्षा के बीच डा.एसके श्रीवास्तव और शुक्ला मशीनरी के ऊपर छज्जा भरभराकर गिर पड़ा। दुकान के समाने लगा टिनशेड भी गिर गया। चार दुकानों के सामने मलबा गिरा।

    पेड़ गिरने से ठप हो गई विद्युत आपूर्ति

    मूसलाधार वर्षा से पिंडारी हास्पिटल के पास लाइन पर पेड़ गिर जाने से दोपहर में आपूर्ति ठप हो गई । विद्युत कर्मियों ने किसी तरह पेड़ की डाल छांटकर आपूर्ति बहाल कराया। इस बीच विकास भवन के पास लगे ट्रांसफार्मर लाइन में दिक्कत आ गई। जिसके कारण कई मोहल्लों की आपूर्ति प्रभावित हो गई।

    मालवीय रोड विद्युत उपकेंद्र की 33 केवी लाइन पर डाल गिरने से लगभग एक घंटे आपूर्ति बाधित रही। इसी लाइन से जिला अस्पताल की लाइन भी जुड़ी हुई है जिसकारण जिला अस्पताल की बिजली भी गुल रही। वर्षा में भीगकर विद्युत कर्मियों ने डाल हटाकर किसी तरह आपूर्ति बाहल किया।