Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: बस्ती में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर से टकराई कार; चार लोगों की मौत

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 06:36 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जिले में रात करीब एक बजे भीषण सड़क हादसा हुआ है। घटना पैकोलिया थाना क्षेत्र के बेनीपुर तिराहे की है। जहां पर शुक्रवार की आधी रात वैगनआर कार में सवार होकर चार लोग बभनान की तरफ जा रहे थे। बेनीपुर तिराहे के पास टेंट के सामान से लदे ट्रैक्टर ट्राली से कार की जोरदार टक्कर हो गई।

    Hero Image
    बस्ती में भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत (फोटो- जागरण)

     जागरण संवाददाता, बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के बभनान हर्रैया मार्ग पर बेनीपुर गांव के समीप टेंट का सामान ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से कार की भिड़ंत हो गई । टक्कर इतनी तेज थी कि कार में बैठे सभी चारों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। शुक्रवार की देर रात कार में सवार होकर चार लोग बभनान से हर्रैया की तरह जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेनीपुर तिराहे के पास पहुंचे थे कि आगे चल रहे टेंट के सामान लदे ट्रैक्टर ट्राली का चालक ने अचानक दाहिने तरफ मोड़ दिया। पीछे से आ रही कार ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। सड़क हादसे में कार सवार 27 वर्षीय रोहित निवासी शेरपुर थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या, 24 वर्षीय पवन निवासी खमरिया बुजुर्ग थाना छपिया जिला गोंडा, 22 वर्षीय मोनू व 24 वर्षीय सोमनाथ निवासी बाबा बागेश्वरनगर थाना गौर की दर्दनाक मृत्यु हो गई।

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन व सीओ हर्रैया संजय सिंह मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान कराकर उनके स्वजन को रात में सूचना भिजवा दिया। शवों को पोस्टमार्टम के भेजवाया।

    इसे भी पढ़ें- यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 7 निरीक्षकों का तबादला; 39 चौकी प्रभारियों की तैनाती- देखें लिस्ट

    दुर्घटनाग्रस्त कार व ट्राली ट्रैक्टर। जागरण


    स्वरोजगार करने वाले थे चारों

    मृतक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले चारों स्वरोजगार करते थे। बभनान के बागेश्वर नगर वार्ड निवासी मोनू चाट फुलकी का ठेला लगाने के साथ गाड़ी के ड्राइवर का भी काम करता था।

    मोनू का भाई सोमनाथ डीजे चलाता था उसके साथी छपिया थाना क्षेत्र के खमरिया गांव निवासी पवन व अयोध्या जनपद के रोहित उसके डीजे पर काम करते थे। छपिया थानाक्षेत्र के खम्हरिया निवासी बुजुर्ग निवासी पवन तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। अभी एक वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। मौत की खबर सुनकर मां शुभावता भाई रक्षाराम व अक्षय राम का रो रोकर बुरा हाल है।

    इसे भी पढ़ें- Bijli Bill: सात करोड़ 32 लाख का बिजली बिल देख उपभोक्ता के उड़ गए होश, अधिकारियों को भी हुई इस बात से हैरानी

    एप के जरिए पुलिस ने कार मालिक का किया पहचान

    एसएचओ पैकोलिया धर्मेंद्र यादव ने बताया कि दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार्य के मालिक की पहचान ई चालान एप के जरिए कर लिया गया। कार मालिक ने बताया कि गाड़ी मालिक ने बताया है कि वह अपनी कार से अयोध्या गया था घर आने के बाद चालक दिवंगत मोनू बिना बताए उसकी कार लेकर चला गया था।