Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basti News: बेटी की शादी से पहले बेटे की मौत की आई खबर, पिता ने दी मुखग्नि तो रो पड़ा पूरा गांव

    Updated: Fri, 15 Mar 2024 11:23 AM (IST)

    संदीप पांडेय की मृत्यु मंगलवार को दीमापुर नागालैंड में हो गयी थी। दीमापुर से शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। सरयू नदी के माझाखुर्द घाट पर पिता श्रीधर पांडेय में कांपते हाथों से जवान बेटे को मुखाग्नि दिया तो तट पर मौजूद ग्रामीण रो पड़े। परिवार की माली हालात दयनीय होने के कारण संदीप बीस वर्ष की अवस्था में ही घर छोड़ दिया था।

    Hero Image
    दीमापुर नागालैंड में युवक की मौत हुई थी।

    जासं. कलवारी,बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव निवासी 32 वर्षीय संदीप पांडेय की मृत्यु मंगलवार को दीमापुर नागालैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में गयी थी। स्वजन व रिश्तेदार दीमापुर से शव को लेकर गांव पहुंचे तो गांव में कोहराम मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को सरयू नदी के माझाखुर्द घाट पर पिता श्रीधर पांडेय में कांपते हाथों से जवान बेटे को मुखाग्नि दिया तो तट पर मौजूद ग्रामीण रो पड़े। परिवार की माली हालात दयनीय होने के कारण संदीप बीस वर्ष की अवस्था में ही घर छोड़ दिया था।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में राप्ती नदी पर बनेगा एक और पुल, पहली किस्‍त जारी

    इनके रिश्तेदार नागालैंड में रहते थे, उनके पास पहुंच गया। कठिन परिश्रम कर परिवार स्थिति संभाली। मृतक के पिता श्रीधर पांडेय ने बताया कि अप्रैल में बेटी की शादी है। उसी में बेटे को आना था। बेटा आया भी तो कफन में लिपटा हुआ।

    इसे भी पढ़ें-काशी से पटना होते हावड़ा तक हाई स्पीड रेल का सर्वे पूरा, इन गांवों की जमीन हुई चिह्नित