Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: ई-बीएलओ एप से सर्वाधिक मतदाता बनाने वाले होंगे पुरस्कृत, मिलेगा 10 हजार रुपये का प्रोत्साहन

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 04:14 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2026 के लिए ई-बीएलओ ऐप के प्रयोग को बढ़ावा दिया है। ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने वाले बीएलओ और जिलों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बीएलओ को 10 हजार और जिले को 25 हजार रुपये का प्रोत्साहन मिलेगा। आयोग ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन प्रक्रिया पर अधिक ध्यान दे रहा है।

    Hero Image
    ई बीएलओ एप से सर्वाधिक मतदाता बनाने वाले होंगे पुरस्कृत

    अनूप सिंह, बस्ती। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2026 के लिए निर्वाचन नामावली का वृहद पुनरीक्षण कार्य शुरू हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश ने इस बार ई बीएलओ एप के प्रयोग पर जोर दिया है।

    सभी जनपदों में एप के माध्यम से सर्वाधिक मतदाता बनाने वाले आठ बीएलओ को पुरस्कृत किया जाएगा। उनके रैंक के अनुसार उन्हें निर्धारित प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी। प्रदेश स्तर भी यह कार्य किया जाएगा। एप के माध्यम से सर्वाधिक कार्य करने वाले तीन जनपद को उनकी रैंक के अनुसार प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य निर्वाचन आयोग ने ई बीएलओ मोबाइल एप के संचालन हेतु दिशा निर्देश जारी किया है। आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है कि जो बीएलओ एप के माध्यम से मतदाताओ की इंट्री करेंगे उनको सामान्य मानदेय के साथ ही दो सौ रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा।

    प्रत्येक जनपद में ई बीएलओ एप का सर्वाधिक प्रयोग करने वाले आठ बीएलओ को अलग से प्रोत्साहित किया जाएगा, लेकिन उन्हें 50 फीसद से अधिक मतदाताओं की इंट्री ई बीएलओ एप से करनी होगी। उनके कार्य के अनुसार उनका रैंक निर्धारित होगा।

    प्रथम स्थान लाने वाले बीएलओ को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी। दूसरे स्थान वाले को आठ तथा तीसरे स्थान वाले को छह हजार रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही पांच बीएलओ को तीन हजार रुपये सांत्वना प्रोत्साहन के रुप में दिया जाएगा।

    इस एप का सर्वाधिक प्रयोग करने वाले जिलों की प्रदेश स्तर पर सूची बनेगी। सर्वोच्च तीन जनपद के जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम स्थान लाने वाले जिले को 25 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि दिया मिलेगा।

    दूसरा स्थान पाने वाले को 20 तथा तीसरे स्थान वाले को 15 हजार रुपये मिलेंगे । इस बार आयोग द्वारा आफ लाइन से ज्यादा आनलाइन निर्वाचन नामवली का वृहद पुनरीक्षण कार्य करने पर जोर दिया जा रहा है। विशेष कार्याधिकारी एवं विभागाध्यक्ष डा. अखिलेश कुमार मिश्रा ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को इसके लिए पत्र भी जारी किया है।