Basti News: बारात आए बाइक सवार पुल से टकराए, एक की मौत से हड़कंप
बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। बुधवार की रात एक बरात में कैमरामैन को लेने जा रहे दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पानी में चले गए। इस हादसे में एक की डूबने से मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। सुबह टहल रहे लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

जागरण संवाददाता, दुबौलिया, बस्ती। दुबौलिया थाना के एक गांव में आई बरात में बुधवार की रात कैमरामैन को लेने जा रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पानी में चले गये, जिससे एक की डूबने से मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। सुबह टहल रहे लोगों को जानकारी हुई तो इस की सूचना पुलिस को दिए।
अशोकपुर (छोटकी भुअरिया) गांव निवासी रंगीलाल निषाद ऊर्फ सोखा के नतनी कि शादी थी। जहां पर बुधवार की देर रात अम्बेडकर नगर जनपद के भीटी थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी आशाराम के घर से बरात आई थी।
मृतक - गोपाल की फाइल फोटो
दो युवक रात्रि करीब 11.30 बजे वीडियो ग्राफर को लेने के लिए दुबौलिया जा रहे थे कि अचानक अशोकपुर दुबौलिया सम्पर्क मार्ग पर टेढवा बंधे पर पुल के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर नीचे पानी में चले गये। रात में इस घटना के बारे में किसी को पता नहीं चला।
इसे भी पढ़ें- बस्ती के पूर्व भाजपा विधायक समेत पांच को तीन वर्ष की सजा, कोर्ट से भेजे गए जेल
सुबह टहल रहे लोगों ने देखा तो इस की सूचना पुलिस और ग्रामीणों को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से सीएचसी दुबौलिया भेजा। घायल कि पहचान अम्बेडकर नगर जनपद के भीटी थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी 25 वर्षीय दुर्गेश एवं मृतक की पहचान 28 वर्षीय गोपाल के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फारेंसिक टीम ने भी जरूरी साथ से एकत्रित किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।