Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्‍कर से बाइक सवार युवक की मौत, पर‍िवार में मचा कोहराम

    Updated: Tue, 30 Dec 2025 02:06 PM (IST)

    राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की देर रात करीब रात्रि 10 बजे अयोध्या की तरफ से घर लौट रहा युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गम्भीर रूप में घायल हो गया। स ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सूत्र, विक्रमजोत, बस्ती। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की देर रात करीब रात्रि 10 बजे अयोध्या की तरफ से घर लौट रहा युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गम्भीर रूप में घायल हो गया। सूचना पर पहुंची विक्रमजोत चौकी पुलिस ने घायल को कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी शिव बहादुर निषाद 25 पुत्र महेश निषाद अपनी मोटरसाइकिल से अयोध्या की तरफ से अपने घर वापस आ रहे थे। अभी वह हाईवे के अयोध्या बस्ती लेन पर अवधेश सिंह ढाबा के पास पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गये।

    स्थानीय लोगों की सूचना पर मयफोर्स पहुंचे चौकी प्रभारी विक्रमजोत शशि शेखर सिंह ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृतक घोषित कर दिया। युवक के मौत की खबर परिजनों को लगते ही कोहराम मच गया व गांव में मातम पसर गया। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

    थानाध्यक्ष छावनी चंदन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए बस्ती भेज दिया गया है।मृतक युवक अपनी माता पिता की पांच संतानों में सबसे बड़ा था जो बाहर प्रदेश रहकर अपने परिजनों का भरण पोषण कर रहा था । मृतक युवक के बाद परिवार में उसकी पत्नी, एक बेटा, तीन भाई एक बहन व माता पिता हैं।