Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस्ती में रामपुर के कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के लिए SIT गठित, अपराधी पर अपहरण और दुष्कर्म जैसे मुकदमे हैं दर्ज

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 12:14 PM (IST)

    बस्ती में रामपुर के कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। अपराधी पर अपहरण और दुष्कर्म के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने टीम ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बस्ती। जिले के कुख्यात और सात साल के लंबे समय से फरार चल रहे दो हजार के इनामी अपराधी व मफरूर, कापर्स शिवकुमार पुत्र महेश निवासी नसरतनगर थाना शहजादनगर, रामपुर की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत ने एक विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी के नेतृत्व में किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह टीम विशेष रूप से इस अपराधी को पकड़ने और उसके आपराधिक नेटवर्क को ध्वस्त करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

    इसलिए पड़ी एसआइटी की जरूरत

    एएसपी श्यामकांत ने बताया कि अपहरण, पॉक्साे व दुष्कर्म जैसे गंभीर आपराधिक मामले में पैकोलिया थाने में 2018 में केस दर्ज हैं। यह अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

    इस इनामी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी गठित कर दी गई है। गठित की गई इस स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की कमान सीओ सिटी व उनके साथ एसएचओ पैकोलिया को दी गई है।

    तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी का उपयोग करके जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की रणनीति बनाई गई है।

    यह भी पढ़ें- सरिया से पीटा...तोड़ी हड्डी, शरीर के हर हिस्से पर चोट के निशान; ससुराल वालों की ऐसी हैवानियत सुनके कांप जाएगा कलेजा