Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी की अफवाहों से क्षेत्र में अफरा-तफरी, DIG ने जन संवाद कर लोगों को किया जागरूक

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 09:14 AM (IST)

    बस्ती के हरैया में ड्रोन जैसी वस्तु दिखने और चोरी की अफवाहों से दहशत का माहौल था। डीआईजी संजय त्यागी ने रामलीला मैदान में लोगों से संवाद किया और पुलिस टीम के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही अपराध पर नियंत्रण किया जा सकता है। एएसपी ओपी सिंह ने कहा कि चोरी और ड्रोन का कोई संबंध नहीं है।

    Hero Image
    हरैया रामलीला मैदान में चोरी को लेकर जन जागरुक करते आईजी संजीव त्यागी

    जागरण संवाददाता हरैया, बस्ती। क्षेत्र में आसमान में ड्रोन जैसी वस्तु दिखने और चोरी की घटनाओं की अफवाहों से लोगों में बने दहशत के माहौल पर डीआईजी संजय त्यागी ने शनिवार की रात 11 बजे हरैया स्थित रामलीला मैदान में लोगों से सीधा संवाद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन अफवाहों की सच्चाई जानने के लिए डीइजी ने पुलिस टीम के साथ हर्रैया क्षेत्र का भ्रमण कर जनता को जागरूक किया ।कहा कि पुलिस बिना जनता के सहयोग के अपराध पर नियंत्रण नहीं कर सकती। अफवाह फैलाना समाधान नहीं है, बल्कि संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।

    उन्होंने पेट्रोलिंग कर लोगों से बातचीत की और क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान कई नागरिकों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि रात में अज्ञात रोशनी जैसी चीजें दिखाई देती हैं। वार्ड नं. 12 के सभासद धर्मध्वज सिंह पप्पू ने कहा कि लोग भ्रमित हैं, पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।

    स्थानीय निवासी राहुल सोनकर ने बताया कि कई दिनों से हर्रैया में ड्रोन जैसी चीज दिखाई दे रही है, लेकिन पुलिस ने साफ किया है कि उनके पास कोई ड्रोन नहीं है। वहीं, राजा तिवारी ने सवाल उठाया कि क्या यह कोई सर्वे का हिस्सा है।

    रवि नामक निवासी ने कहा कि यह महज अफवाह नहीं, बल्कि हकीकत है। उन्होंने नगर पंचायत से सड़कों पर रोशनी की व्यवस्था कराने की मांग की एएसपी ओपी सिंह ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि चोरी और ड्रोन का कोई संबंध नहीं है।

    उन्होंने बताया कि कई बार आसमान में दिखने वाली चीजें फ्लाइट भी हो सकती है। अगर ड्रोन दिख रहा है तो उसकी तस्वीर साफ नहीं हो पाती, इसलिए लोगों में भ्रम पैदा होता है। चोरी जैसे अपराधों में लाखों रुपये खर्च कर ड्रोन का इस्तेमाल करना व्यावहारिक नहीं है। अगर किसी ने ड्रोन उड़ाया है तो नियम अनुसार उसे थाने पर पंजीकृत कराना अनिवार्य है, अन्यथा मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- अकेले रह रहे 8600 बुजुर्गों का ऑपरेशन सवेरा बना सहारा, घर पर जाकर ले रहे हालचाल

    उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस बेगुनाहों को नुकसान पहुचाने के बजाय अपराधियों तक पहुचने के लिए सजग है। कहा कि संदिग्ध दिखने पर लोग तुरंत पुलिस को सूचित करें। जनपद के नियंत्रण कक्ष का नंबर 9454401933 है, जिस पर 24 घंटे कभी भी कॉल किया जा सकता है।

    इस दौरान डीआईजी के साथ भारी पुलिस बल के साथ एएसपी ओपी सिंह, सीओ संजय सिंह, एसएचओ तहसीलदार सिंह समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।