Basti News: समिति पर खाद के लाइन में लगे किसान की रोते हुए वीडियो वायरल, मचा हड़कंप
बस्ती जिले में खाद के लिए किसानों की परेशानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बुजुर्ग किसान खाद के लिए लाइन में खड़े होकर रो रहा है जिससे कृषि विभाग में हड़कंप मच गया है। जांच में पता चला कि बुजुर्ग परशुरामपुर के गोपीनाथपुर समिति का है। कृषि विभाग की उदासीनता से किसानों को खाद के लिए सुबह से ही लाइन में लगना पड़ रहा है।

जागरण संवाददाता, परशुरामपुर, बस्ती। जनपद में खाद के लिए किसानों की लंबी–लंबी लाइनें लगी तस्वीरें सामने आईं,कई जगह समितियों का चक्कर लगाना अन्नदाता की मजबूरी बन गई।हालांकि अधिकारियों का कहना की समितियों पर उर्वरक की कोई कमी नहीं है।
इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया। वीडियो में एक बुजुर्ग खाद लेने के किए समिति पर लाइन में खड़ा दिख रहा है। जैसे ही एक व्यक्ति बुजुर्ग से पूछता है कि लाइन में कब से खड़े हैं।
अन्नदाता का धैर्य जवाब दे देता है। वह फफक कर रोने लगा । वीडियो वायरल होते ही छानबीन शुरू हुई तो पता चला कि उक्त वीडियो परशुरामपुर विकास क्षेत्र के बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति गोपीनाथपुर का है।
बुजुर्ग की पहचान इसी विकास क्षेत्र के नाथपुर पांडेय गांव निवासी मेघनाथ गुप्ता के रूप में हुई। खाद को लेकर हर दिन समितियों पर सुबह से ही किसान लाइन लगा रहे है। कृषि व सहकारिता विभाग की उदासीनता अब किसानों पर भारी पड़ने लगी है।
लाइन में लगे किसान परसरामपुर के नाथपुर पांडेय गांव निवासी मेघनाथ गुप्ता के पैर में चोट लगी थी। किसी उनके पैर में पर धक्का दे दिया वह दर्द से कराहने लगे थे। उन्हें उसी दिन खाद दिला दी गई थी। यह घटना शुक्रवार की है।
:डा. बीआर मौर्य, जिला कृषि अधिकारी, बस्ती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।