बस्ती में चोर समझकर विक्षिप्त महिला समेत दो लोगों की कर दी पिटाई, जांच में जुटी पुलिस
बस्ती जिले में चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस अफवाहों से बचने की सलाह दे रही है। हाल ही में नगर पंचायत क्षेत्र में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा। हरैया थाना क्षेत्र में भी एक संदिग्ध व्यक्ति की पुलिस की मौजूदगी में पिटाई की गई। पहले भी कानपुर देहात के दो लोग परशुरामपुर थाना क्षेत्र में पीटे गए थे।

जागरण संवाददाता, बस्ती। बस्ती जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने में असफल पुलिस अब लोगों को अफवाहों से न डरने को लेकर सलाह दे रही है। दूसरी ओर ग्रामीणों की नाराजगी का शिकार मानसिक रूप से विक्षिप्त और दूसरे लोग हो रहे हैं।
ताजा मामला जिले के दो थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जहां पर एक महिला समेत दो लोगों की चोर समझ कर पिटाई की गई। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नगर थाना क्षेत्र के नगर नगर पंचायत क्षेत्र में शनिवार की रात मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला ग्रामीणों को दिखी तो उन्होंने उसे पकड़कर पहले बिजली के खंभे से बांध दिया और उसके बाद उसकी पिटाई कर दी। वह चीखती चिल्लाती रही, लेकिन किसी को उस पर रहम नहीं आई। बाद में पहुंची पुलिस ने पूरी जांच पड़ताल की तो पता चला कि वह लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। बीते 20 वर्ष से मानसिक रूप से विक्षिप्त चल रही है।
यह भी पढ़ें- No Helmet-No Petrol नियम को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने पेट्रोल पंप सेल्समैन पर किया जानलेवा हमला
दूसरी घटना हरैया थाना क्षेत्र के भदावल की है। जहां पर एक संदिग्ध व्यक्ति को लोगों ने पकड़ा और पुलिस की मौजूदगी में ही उसकी पिटाई कर दी। डायल 112 को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। बता दें कि जिले में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।
पिछले दिनों कानपुर देहात के दो व्यक्तियों को चोर समझकर ग्रामीणों ने परशुरामपुर थाना क्षेत्र में पीट दिया था। दोनों नेपाल से घूमकर अपनी बाइक से वापस लौट रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।