Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: बस्ती जिला जेल में सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद, 61.65 लाख से बन रहे वाच टावर

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:57 PM (IST)

    बस्ती जिला जेल की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 61.65 लाख रुपये की लागत से चार वाच टावर बनाए जा रहे हैं। यूपीआरएनएसएस द्वारा निर्मित ये टावर 30 नवंबर तक तैयार हो जाएंगे। जेल परिसर के चारों कोनों पर बन रहे ये टावर उच्च सुरक्षा मानकों को पूरा करेंगे। इनसे जेल की निगरानी में सुधार होगा और आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।

    Hero Image
    कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएसएस करा रही निर्माण. Concept

    स्कन्द कुमार शुक्ला, बस्ती। जिला जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चाक-चौबंद करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। उच्च स्तरीय सुरक्षा मानकों के अनुरूप जिला जेल परिसर चारों कोने पर 61.65 लाख रुपये की लागत से कार्यदायी संस्था यूपी विधायन एवं निर्माण सहकारी संघ लि. ( यूपीआरएनएसएस) की ओर से अत्याधुनिक वाच टावर का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस्था की ओर से दावा किया जा रहा है कि तय समय सीमा के भीतरनिर्माण कार्य पूरा कर जेल को हैंडओवर करा दिया जाएगा। जेल प्रशासन का कहना है कि चारो वाच टावर के निर्माण से निगरानी व्यवस्था को नया आयाम मिलेगा और जेल परिसर में किसी भी तरह की आपराधिक या संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल नजर रखी जा सकेगी।

    नवनिर्मित चारों वाच टावर 30 नवंबर तक बनकर तैयार हो जाएंगे। यह टावर भविष्य में जेल सुरक्षा का एक प्रमुख स्तंभ साबित होगा। टावर पर 24 घंटे सशस्त्र सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, और उच्च गुणवत्ता वाले सीसी कैमरे भी लगाए जाएंगे ताकि हर गतिविधि पर डिजिटल निगरानी भी हो सके। वर्तमान में जिला जेल में 817 बंदी निरुद्ध हैं जिसमें 389 विचाराधीन बंदी में 36 महिलाएं व 60 नाबालिग, 383 सजायाफ्ता बंदी में 303 महिलाएं भी शामिल हैं।

    सुरक्षा को लेकर महसूस की जा रही थी जरुरत

    जिला कारागार में निगरानी व सुरक्षा के लिहाज से लंबे से समय से वाच टावर की जरूरत महसूस की जा रही थी। मगर 137 साल पुरानी जिला कारागार में उच्च स्तरीय सुरक्षा मानकों के अनुरूप वाच टावर नहीं होने को लेकर पूर्व के कारागार अधीक्षकों ने भी मुख्यालय को प्रस्ताव देकर इसके निर्माण के लिए बजट दिलाने का अनुरोध किया था।

    नवनिर्मित वाच टावर जेल परिसर के चार ऐसे बिंदु पर स्थापित किया जा रहा है, जहां से जेल के अंदर और चारों ओर की गतिविधियों पर सीधी और व्यापक नजर रखी जा सकेगी। यह टावर भविष्य में जेल सुरक्षा का एक प्रमुख स्तंभ साबित होगा। इसका निर्माण 30 नवंबर 2025 तक किया जाना है। - शिवप्रताप मिश्र, अधीक्षक जिला कारागार, बस्ती