Basti News: पोते ने साथी संग मिलकर दादा को उतारा मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार
बस्ती में पैसे मांगने पर विवाद के चलते पोते ने अपने साथी के साथ मिलकर दादा रमापति पांडेय की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किए गए हैं। एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि रमापति पांडेय अपने पोते के साथ किराए पर रहते थे।

जागरण संवाददाता, बस्ती। पैसे मांगने पर हुए विवाद में पोते ने साथी के साथ मिलकर अपने दादा पूर्व सैनिक रमापति पांडेय की हत्या कर दी। आरोपित के चाचा संतोष पांडेय की तहरीर पर पुरानी बस्ती पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की पाइप, रक्त रंजित ईंट का टुकड़ा, खून से सने कपड़े व अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को हत्या का पर्दाफाश करते हुए एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि रमापति पांडेय बस्ती में शिक्षक आनंदवर्धन मिश्र के मकान में किराए पर रहते थे। साथ में उनका पोता आयुष भी रहता था।
पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
सोमवार को पैसा मांगने पर हुए विवाद में पोते ने अपने साथी अजहरुद्दीन उर्फ समीर के साथ मिल कर हत्या कर दी। जांच में जुटी पुलिस ने अजहरुद्दीन को मंगलवार रात और पोते को बुधवार की सुबह रेहरवा से गिरफ्तार कर लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।