Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Basti News: पोते ने साथी संग मिलकर दादा को उतारा मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 01:22 PM (IST)

    बस्ती में पैसे मांगने पर विवाद के चलते पोते ने अपने साथी के साथ मिलकर दादा रमापति पांडेय की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किए गए हैं। एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि रमापति पांडेय अपने पोते के साथ किराए पर रहते थे।

    Hero Image
    पूर्व सैनिक रमापति पांडेय के हत्‍या करने वाले ग‍िरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, बस्ती। पैसे मांगने पर हुए विवाद में पोते ने साथी के साथ मिलकर अपने दादा पूर्व सैनिक रमापति पांडेय की हत्या कर दी। आरोपित के चाचा संतोष पांडेय की तहरीर पर पुरानी बस्ती पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की पाइप, रक्त रंजित ईंट का टुकड़ा, खून से सने कपड़े व अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को हत्या का पर्दाफाश करते हुए एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि रमापति पांडेय बस्ती में शिक्षक आनंदवर्धन मिश्र के मकान में किराए पर रहते थे। साथ में उनका पोता आयुष भी रहता था।

    पुल‍िस ने दोनों को क‍िया ग‍िरफ्तार

    सोमवार को पैसा मांगने पर हुए विवाद में पोते ने अपने साथी अजहरुद्दीन उर्फ समीर के साथ मिल कर हत्या कर दी। जांच में जुटी पुलिस ने अजहरुद्दीन को मंगलवार रात और पोते को बुधवार की सुबह रेहरवा से गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पढ़ें- Basti Flood Alert: लाल निशान को पार कर प्रवाहित हो रही सरयू, बढ़ रही दुश्वारियां