बस्ती में आटा चक्की मालिक की पीट-पीट कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक आटा चक्की मालिक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। यह घटना बस्ती शहर में हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले क ...और पढ़ें

दिवंगत की फाइल फोटो। जागरण
जागरण संवाददाता, बभनान बस्ती। अज्ञात बदमाशों ने लाठी डंडा से पीट कर एक आटा चक्की के मालिक की हत्या कर दी। गौर के बेलवरिया जंगल के प्रधान पूरवा निवासी धर्मेंद्र वर्मा (40 वर्ष) पुत्र राम अचल वर्मा शुक्रवार की रात गांव में स्थित अपने आटा चक्की पर मौजूद थे।
इसी बीच अज्ञात बदमाश लाठी डंडा लेकर उनके आटा चक्की पर चढ़ आए और उन्हें मारने पीटने लगे। शोर गुल सुन जब तक स्थानी लोग मौके पर पहुंचे तब तक बदमाश वहां से फरार हो गए थे। बाद में स्थानी लोगों की मदद से स्वजन इन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर ले गए, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए डाक्टर ने इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें- UP में असली ट्रक मालकिन को 7.34 लाख का चूना, 16 बार कटे चालान
जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। सीओ स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि आपसी रंजिश से लेकर अन्य सभी पहलुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है । कुछ अहम सुराग मिले हैं । जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफ़ाश कर लिया जाएगा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।