Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस्ती में दो गांवों के विवाद में सड़क पर फूंक दी बाइक व बोलेरो, लोगों ने भागकर बचाई जान; पुलिस हिरासत में आरोपी

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 07:03 AM (IST)

    बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र में सिद्धार्थनगर के कुछ लोगों ने दुबौली पड़ाव चौराहे पर बाइक और बोलेरो में आग लगा दी। यह घटना आपसी विवाद के कारण हुई जो चाय की दुकान पर शुरू हुई थी। पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लिया है। विवाद एक महीने पहले एक शादी समारोह में नाच के दौरान मारपीट से शुरू हुआ था।

    Hero Image
    बस्ती में दो गांवों के विवाद में सड़क पर फूंक दी बाइक व बोलेरो (फोटो सोर्स- जेएनएन)

    जेएनएन, बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के दुबौली पड़ाव चौराहे पर आपसी विवाद में सिद्धार्थनगर जनपद के कुछ मनबढ़ों ने देर रात करीब 11 बजे बस्ती और सिद्धाथनगर सीमा क्षेत्र की सड़क पर एक बाइक और बोलेरो में आग लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के दौरान अफरा-तफरी मच गई। दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। काफी मशक्कत के बाद अग्नि शमन दल ने आग पर काबू पाया। दोनों तरफ से पुलिस फोर्स मौके पर लगी है। पांच युवक हिरासत में लिए गए हैं।

    चाय दुकान पर शुरू हुआ विवाद

    सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के मड़हाला व बगडहिया के लोगों के बीच करीब नौ बजे सोनहा थाना क्षेत्र के दुबौली पड़ाव में मारपीट हुई। एक चाय की दुकान पर विवाद शुरू हुआ, फिर धीरे-धीरे दोनों गांव के युवक लामबंद होने लगे।

    कुछ युवक शराब के नशे में धुत बताए जा रहे थे। दोनों तरफ से करीब 11 बजे रात युवक फिर आमने-सामने हुए और देखते-देखते दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। फूंकी गई बोलेरो मड़हाला के असलम पुत्र की नाटे की बताई जा रही है तो इसी गांव के अशोक चौधरी पुत्र शत्रुधन की बाइक है।

    कब से चल रही है दुश्मन?

    मारपीट में यह दोनों भी शामिल बताए जा रहे हैं। वाहनों में आग लगने के बाद इन्होंने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस के अनुसार विवाद की जड़ में एक महीने पूर्व एक वैवाहिक कार्यक्रम में नाच के दौरान दो पक्षों में मारपीट हुई थी, तबसे दो गुटों में दुश्मनी चल रही थी।

    एक पक्ष मड़हला गांव का था तो दूसरा बगडिहवा का। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बगडहिया निवासी धमेन्द्र विश्वकर्मा, राम गनेश गुप्ता, आशीष कुमार व महुआरा के शिवम गुप्ता व मडहाला के अमजद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    पुलिस हिरासत में उपद्रवी

    इस मामले में सोनहा के थानेदार मोतीचंद राजभर ने कहा कि उपद्रव मचाने वाले युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कुछ अन्य युवकों की तलाश अभी चल रही है।

    Noida News: 15 दिन के मासूम के साथ 10 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा परिवार, रीस्टोर के बाद आए बाहर