Noida News: 15 दिन के मासूम के साथ 10 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा परिवार, रीस्टोर के बाद आए बाहर
नोएडा के सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में एक परिवार अपने 15 दिन के बच्चे के साथ 10 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा। लिफ्ट बिना बिजली गुल हुए अचानक बंद हो गई थी। परिवार ने सुरक्षाकर्मियों और हाउसकीपिंग स्टाफ को फोन किया जिसके बाद उन्हें बचाया गया। निवासी विशाल सिंह चौहान ने लिफ्ट की बदहाली और पंजीकरण न होने की शिकायत की है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में 15 दिन के मासूम के साथ परिवार लिफ्ट में 10 मिनट तक फंसा रहा। लिफ्ट अचानक से बंद हो गई। परिवार ने आवाज लगाई लेकिन किसी ने सुनी नहीं। लिफ्ट से उन्होंने टावर गार्ड और हाउसकीपिंग स्टाफ को फोन किया। उसके बाद उनको निकाला जा सका।
निवासी विशाल सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार की सुबह वह 15 दिन के बेटे को पत्नी और छह वर्ष की बेटी के साथ लेकर अस्पताल रूटीन चेकअप के लिए जा रहे थे। आठवीं मंजिल स्थित फ्लैट से वे लिफ्ट में सवार हुए। कुछ दूरी पर जाते ही बिना बिजली गुल हुए लिफ्ट बंद हो गई।
दूसरे टावर में लिफ्ट कंपनी के कुछ कर्मचारी सुधार कार्य कर रहे थे
उन्होंने अलार्म समेत सभी इमरजेंसी सुविधाओं के लिए बटन दबाईं लेकिन कोई काम नहीं कर सकी। इसके बाद उन्होंने फोन कर टावर के सुरक्षाकर्मी और हाउसकीपिंग स्टाफ से मदद मांगी। दूसरे टावर में लिफ्ट कंपनी के कुछ कर्मचारी सुधार कार्य कर रहे थे। उनको मौके पर बुलाया गया। लिफ्ट को रीस्टोर कर चलाया गया। ग्राउंड और बेसमेंट के बीच में जाकर लिफ्ट खुली।
इस बीच वह परिवार के साथ 10 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। छह वर्ष की बेटी रोते हुए लिफ्ट से बाहर निकली। विशाल ने बताया कि सोसायटी में संचालित लिफ्ट खराब और बदहाल स्थिति में हैं। लिफ्ट का पंजीकरण भी नहीं किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।