Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वांचल बैंक में चोरी का असफल प्रयास

    By Edited By:
    Updated: Wed, 28 Oct 2015 09:25 PM (IST)

    बस्ती: स्थानीय पूर्वांचल बैंक की शाखा को मंगलवार की रात चोरों ने निशाना बनाया। लेकिन पुलिस व आसपास क

    Hero Image

    बस्ती: स्थानीय पूर्वांचल बैंक की शाखा को मंगलवार की रात चोरों ने निशाना बनाया। लेकिन पुलिस व आसपास के लोगों की आहट मिलने पर चोर भाग खड़े हुए। बैंक से कोई भी सामान व नकदी चोरी नहीं हो सकी। बैंक के बाईं तरफ खेत में पेड़ की कटाई के दौरान लोगों द्वारा रस्से को पेड़ से बांधकर छोड़ दिया गया था। इसी रस्से का सहारा लेकर चोरों ने पहले तो रोशनदान का लगा लोहा तोड़ा, उसके बाद उसी रास्ते से अंदर घुस गए। भीतर पहुंचने पर पहले तो तिजोरी की चाभी तलाशने के लिए प्रयास किया, लेकिन जब चाभी नही मिली तो एक कम्प्यूटर का मानीटर उठाया इसी दौरान बैंक डयूटी में लगे पुलिसकर्मियों व आसपास के लोगों की आहट मिलते ही चोर भाग निकले। यहीं नही चोरों ने रोशनदान का लोहा तोड़ने से पहले बैंक के पीछे की दीवाल में सेंध मारने का भी प्रयास किया। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि चोर चार से पांच की संख्या में रहे होंगे क्यों कि एक साथ दो रास्तों से चोरी का प्रयास किया गया। इस शाखा पर एक वर्ष पूर्व भी चोरी का प्रयास किया गया था। शाखा प्रबंधक ओपी गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। टिनिच चौकी प्रभारी राम नरेश भारती ने बताया कि मौके की जांच की गई है। जल्द ही सुराग मिल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक की लापरवाही उजागर-

    पूर्वांचल बैंक की टिनिच शाखा को एक वर्ष पूर्व भी चोरों ने अपना निशाना बनाया था और मंगलवार की रात को भी जिन स्थान से बैंक के भीतर घुसा गया था, वहां पर अंधेरा था। बिजली आपूर्ति होने के बावजूद वहां बल्ब नही लगाया गय ाथा। बैंक परिसर के दो तरफ खरपतवार जमा है। बैंक के भीतर सीसीटीवी कैमरा भी नही लगा है। ऐसे में बैंक की सुरक्षा को लेकर हमेशा सवाल खड़ा रहता है। यदि सीसीटीवी लगा होता तो निश्चित तौर पर चोरों को जांच में पुलिस को सहयोग मिलता। शाखा प्रबंधक ओपी गुप्ता ने कहा कि जल्द ही खरपतवार की सफाई कराने के साथ उजाले की व्यवस्था की जाएगी। साथ की कैमरा लगाने के लिए भी उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।