SSP का 'जीरो टॉलरेंस': नो-एंट्री में महिला की मौत पर 4 ट्रैफिक पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड
एसएसपी ने 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत नो-एंट्री में महिला की मौत के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। ...और पढ़ें
-1764854840378.webp)
फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, बरेली। नो एंट्री में घुसे ट्रक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी ट्रैफिक अकमल खान से रिपोर्ट तलब की। उनकी रिपोर्ट के आधार पर टीएसआइ समेत चार ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई। एसएसपी ने चारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, साथ ही दो होमगार्ड व दो पीआरडी के जवान पर कार्रवाई के लिए उनके विभाग से पत्राचार किया गया है।
बारादरी के आशापुरम निवासी सुनीता अग्रवाल की भतीजी की दिल्ली में शादी होनी है। इसके लिए वह बुधवार को श्यामगंज स्थित बैंक शाखा से रुपये व जेवर निकालने पति मुकेश अग्रवाल के साथ स्कूटी से बैंक जा रहीं थीं। स्टेडियम रोड पर एके आइ हास्पिटल के सामने नो-एंट्री में तेज गति से दौड़ते ट्रक ने उनकी स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर लगने के बाद भी चालक ने ब्रेक नहीं लगाए। इससे ट्रक सुनीता को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया। हादसे में उनके पति मुकेश अग्रवाल को चोट लगी, लेकिन सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद लोगों को ट्रक को रोककर चालक को पीटा। पुलिस ने किसी तरह से चालक को भीड़ से बचाकर एक अस्पताल में बंद किया और बाद में उसे थाने ले गई। गुस्साए लोगों ने दोनों ओर से रोड जाम कर दिया।
लोगों ने पुलिस पर रुपये लेकर नो एंट्री में ट्रक चलवाने का भी आरोप लगाया। हंगामा बढ़ता देख बारादरी के साथ इज्जतनगर, प्रेमनगर और सुभाष नगर पुलिस को भी मोर्चा संभालना पड़ा। घटना के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने पूरे मामले की एसपी ट्रैफिक से रिपोर्ट तलब की। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात टीएसआइ सतनाम सिंह, मुख्य आरक्षी सोनू कुमार, महिला मुख्य आरक्षी अंजू रानी, आरक्षी सौरभ, होमगार्ड प्रभू दयाल, रामरतन, पीआरडी मान सिंह और धर्मपाल की लापरवाही मानी।
एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से चारों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और होमगार्ड व पीआरडी जवान पर कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट होमगार्ड और जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी को पत्र लिखा है। निलंबित ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय जांच भी शुरू कराई है।
पूरे मामले की रिपोर्ट एसपी ट्रैफिक से तलब की थी। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही मानते हुए चारों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। होमगार्ड व पीआरडी जवान पर कार्रवाई के लिए कमांडेंट होमगार्ड और जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी को पत्र लिखा है।
- अनुराग आर्य, एसएसपी
यह भी पढ़ें- बरेली में स्टेडियम रोड पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।