Updated: Mon, 03 Feb 2025 01:15 PM (IST)
यूपी के बरेली में पुलिस ने एक शख्स की हत्या का खुलासा किया है। युवक की हत्या अवैध संबंधों की वजह से हुई। जिस महिला से युवक के अवैध संबंध थे उसी ने उसका गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद धक्का मारकर उसका शव सीढ़ियों पर फेंक दिया जिससे उसकी कमर पर भी घिसटने के निशान मिले हैं। महिला को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
जागरण संवाददाता, बरेली। ससुराल से लौटे युवक की गला दबाकर हत्या के मामले में पुलिस ने राजफाश कर दिया। उसकी हत्या अवैध संबंधों की वजह से हुई। जिस महिला से युवक के अवैध संबंध थे, उसी ने उसका गला घोंट कर हत्या कर दी। महिला को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक बुधवार को अपनी पत्नी को मायके छोड़कर वापस आया था। सुबह उसका शव घर की सीढ़ियों पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और युवक के फोन का सीडीआर निकाला तो कहानी स्पष्ट हो गई।
फोन से मिली रिकॉर्डिंग
पुलिस ने सीडीआर और फोन में मिली बातचीत के आधार पर गांव की ही एक महिला को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ की गई तो पहले तो वह मामले को टालने का प्रयास करती रही, लेकिन बाद में उसने स्वीकार लिया कि उसी ने हत्या की।
फोन पर होने लगीं अतंरंग बातें, बने शारीरिक संबंध
पूछताछ में महिला ने बताया कि वह भी जरदोजी का काम करती है। इसकी वजह से युवक के घर आना जाना था। दोनों की मुलाकात के बाद सामान्य बातचीत होती थी, मगर पिछले दो माह से दोनों के बीच अंतरंग बातें भी होने लगी, जिसकी रिकॉर्डिंग युवक के फोन में थी। इस बीच दोनों के संबंध भी बने।
![]()
महिला को ब्लैकमेल करने लगा था युवक
आरोप था कि युवक ने महिला को ऑडियो के माध्यम से ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। कहा था उसकी रिकॉर्डिंग उसके पति को भेज देगा, जिससे वह घबरा गई और जिस दिन उसका पति पत्नी को मायके छोड़कर आया उस दिन वह उसके घर पहुंच गई।
रात में साथ बिताया समय, फिर घोंट दिया गला
दोनों ने साथ में समय बिताया रात में ही महिला ने अचानक से युवक का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। धक्का मारकर उसका शव सीढ़ियों पर फेंक दिया, जिससे उसकी कमर पर भी घिसटने के निशान मिले हैं। मामले में एसपी नार्थ मुकेश मिश्र का कहना है कि महिला को जेल भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।