Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में हिंदू छात्रा से छेड़छाड़, नाराज ग्रामीणों ने आरोपित किशोर का घेरा घर; तनाव के बीच फोर्स तैनात

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 02:00 PM (IST)

    मामला फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के एक गांव का है। यहां हिंदू छात्रा से छेड़छाड़ को लेकर नाराज ग्रामीणों ने आरोपित मुस्लिम किशोर के घर का घेराव कर दिया। किशोर के घरवालों का आरोप है कि घर में घुसकर तोड़फोड़ किया गया। उधर ग्रामीणों का औरोप है कि किशोर पहले भी छात्रा से छेड़खानी किया था जिसके चलते छात्रा ने घर से निकलना बंद कर दिया।

    Hero Image
    घटना के बाद तनाव के बीच मौके पर मौजूद पुलिस। -जागरण

    बरेली, जागरण संवाददाता। हिंदू छात्रा से ब्लैकमेलिंग और आए दिन छेड़छाड़ हुई तो ग्रामीणों का सब्र टूट गया। रविवार रात को भीड़ ने आरोपित मुस्लिम किशोर का घर घेर लिया। उस पर कार्रवाई के लिए नारेबाजी होती रही। वहीं, किशोर के स्वजन का आरोप है कि भीड़ ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की। गांव में तनाव होने के कारण फोर्स तैनात कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली हिंदू युवती स्नातक की छात्रा है। उनके स्वजन ने बताया कि मुस्लिम किशोर ने कालेज जाते समय उसका वीडियो बना लिया था। बाद में उसमें कंप्यूटर से छेड़छाड़ कर उसे आपत्तिजनक बना दिया। कुछ महीने पहले उसने छात्रा को वीडियो दिखाकर कहा कि इसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर देगा। छात्रा डर के कारण उसका विरोध नहीं कर सकी। इससे उसका दुस्साहस बढ़ा और अक्सर रास्ते में घेरकर छेड़छाड़ करने लगा। पिछले महीने भी उसने यही हरकत की थी।

    परेशान छात्रा ने घर से निकलना बंद किया तब कारण पूछने पर स्वजन को घटनाक्रम पता चला। उस समय शिकायत करने पर आरोपित के परिवार ने मामला रफा-दफा कर दिया। इसके बाद आरोपित का दुस्साहस बढ़ता गया। पीड़ित के अनुसार, रविवार शाम को भी उसने रास्ता रोककर छेड़छाड़ की। वह ब्लैकमेल करता था कि विरोध पर वीडियो प्रसारित कर देगा। इसकी जानकारी पीड़ित के परिवार को हुई तो शाम से उनके पक्ष के लोग जुटने लगे।

    इसे भी पढ़ें, Muzaffarnagar School Slab Case: जमीयत उलमा हिंद कराएगी छात्र का दाखिला, वीडियो वायरल करने वाले पर केस दर्ज

    इसे भी पढ़ें, Bijnor News: घास काटने गई बुजुर्ग महिला को गुलदार ने मारकर खाया, सिर धड़ से हुआ अलग, इस साल किया 14वां शिकार

    रात 9.30 बजे गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपित किशोर का घर घेरकर नारेबाजी की। कहा कि यदि दुस्साहस नहीं रुका तो थाने में शिकायत की जाएगी। हंगामे के दौरान कुछ युवकों ने आरोपित के दरवाजे व खिड़की में तोड़फोड़ कर दी। आरोपित किशोर के स्वजन का कहना है कि छात्रा के स्वजन घर में घुस आए। तोडफोड़ के दौरान अलमारी में रखे जेवर, नकदी भी लूट ली। बवाल करने वाली भीड़ ने रास्ते में धर्मस्थल पर भी पत्थर फेंके। हालांकि, पुलिस इससे इनकार कर रही है।

    क्षेत्र में तनाव की स्थिति फोर्स किया गया तैनात

    बवाल की जानकारी पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। कई घंटे अफरा-तफरी की स्थिति बन रही। आरोपित के विरुद्ध भीड़ कार्रवाई की मांग पर अड़ी हुई थी। कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर जैसे-तैसे भीड़ मानी लेकिन, घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। एहतियात के तौर पर क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दी गई है। फिलहाल, बरेली में सांप्रदायिक मामले थम नहीं रहे हैं। लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिससे चंद मिनटों में कानून-व्यवस्था की चुनौती खड़ी हो जाती है। गनीमत रही कि बवाल ने उग्र रूप नहीं लिया।

    क्या कहते हैं अधिकारी

    सपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि मामले में किसी पक्ष से तहरीर नहीं आई है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है। एहतियात के तौर पर फोर्स तैनात कर दी गई है।