Pilibhit News: समाधान दिवस में झपकी लेते नजर आए जिम्मेदार, इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पीलीभीत में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में जिम्मेदार शिकायतें सुनने के बजाय झपकी लेते नजर आए। इसका इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। लोग ऐसी चर्चाएं कर रहे हैं कि एसी लगने से ठंडक के साथ सभागार अधिकारियों और कर्मचारियों की नींदगाह बन रहा है।

पीलीभीत, जागरण टीम: पीलीभीत की पूरनपुर तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिम्मेदार शिकायतें सुनने के बजाय झपकी लेते नजर आए। कई बार प्रयास के बाद भी उनकी आंख नहीं खुली। इसका इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है।
शनिवार को तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होना था लेकिन अपर जिलाधिकारी नहीं पहुंचे। एसडीएम राकेश गुप्ता और सीओ वीरेंद्र विक्रम ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। समाधान दिवस में कई विभागों के अफसर पहुंचे।
इस दौरान कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम उत्तम कुमार और बाल विकास परियोजना विभाग की सुपरवाइजर निशा मिश्रा झपक लेते नजर आईं। उन्हें जगाने का भी प्रयास किया गया लेकिन उनकी आंख नहीं खुली। दोनों अधिकारियों को वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया गया है।
तीन दिन पहले ही लगवा गए हैं एसी
तहसील सभागार में गर्मी से राहत पाने के लिए अभी तक सिर्फ पंखे लगे थे लेकिन तीन दिन पहले एसी भी लगवा दिए गए हैं जिससे सभागार में ठंडक बनी रहे। एसी लगने से ठंडक के साथ सभागार अधिकारियों और कर्मचारियों की नींदगाह बन रहा है। इसको लेकर तमाम प्रकार की चर्चाएं हैं।
मंडलायुक्त की मौजूदगी में 110 शिकायतों में सिर्फ 22 का निस्तारण
पीलीभीत, जागरण टीम: बीसलपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में डीएम तथा एसपी ने जनसमस्याएं सुनीं। इस अवसर पर आई 110 शिकायतों में से 22 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी 88 शिकायतें संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निवारण करने के बाद रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा गया।
तहसील कार्यालय सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में जिलाधिकारी पुलकित खरे तथा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी सहित सभी जिले के आला अधिकारियों ने इस मौके पर नगर सहित ग्रामीण अंचलों से आए फरियादियों की फरियाद सुनी इस मौके पर अधिकतर राजस्व विभाग, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग ,नगरपालिका तथा पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतें थी।
नगर के मोहल्ला बाजार कटरा निवासी श्रद्धांजलि रस्तोगी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उसके पति विजय कुमार की मृत्यु मार्च माह में हो गई उसके बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद भी बरखेड़ा के अधिशासी अधिकारी उसके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र न देकर परेशान कर रहे हैं।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 110 शिकायतकर्ता पहुंचे जिनमें से 22 शिकायती पत्रों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया शेष 88 शिकायतो को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपने के बाद जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर गुणवत्ता पूर्ण करने के बाद संबंधित कार्यालय को प्रेषित करने की सख्त हिदायत दी।
संपूर्ण समाधान दिवस मे मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक शर्मा , जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह परियोजना निदेशक अनिल कुमार उप जिलाधिकारी ऋषि कांत राजवंशी पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह जिला परियोजना अधिकारी डूडा अनामिका सक्सेना तहसीलदार देवेंद्र कुमार सिंह सहित सभी विभागों के जिला स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।