Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP PCS Transfer: शासन ने किया तबादला, वंदिता बनी बीडीए की नई सचिव, योगेंद्र को उप निदेशक मंडी की जिम्मेदारी

    Updated: Mon, 19 May 2025 12:35 PM (IST)

    शासन ने बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार समेत कई पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। वंदिता श्रीवास्तव को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की नई सचिव बनाया गया है जबकि योगेंद्र कुमार को मंडी परिषद में उप निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। योगेंद्र कुमार ने अपने कार्यकाल में बीडीए को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने और कई विकास परियोजनाओं को शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

    Hero Image
    Bareilly News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। शासन ने बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार समेत कई पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया। चित्रकूट में एडीएम नमामि गंगे वंदिता श्रीवास्तव को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

    वहीं बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार को उप निदेशक मंडी परिषद की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, प्रयागराज नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अंबरीश बिंद को सिटी मजिस्ट्रेट बरेली व बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला को प्रयागराज नगर निगम में अपर नगर आयुक्त के रुप में तैनाती दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन ने अक्टूबर 2021 में योगेंद्र कुमार को बीडीए सचिव के रुप में तैनाती दी थी। उन्होंने अपने कार्यकाल में आर्थिक रुप से जूझ रहे बीडीए को विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय से समृद्ध बनाया। सबसे पहले लंबे समय से अतिक्रमण से जूझ रहे रामगंगा नगर आवासीय योजना पर प्राधिकरण का कब्जा दिलाया। फिर पूरे योजना के विकास की कार्ययोजना तैयार किया। जिसमें कन्वेंशन सेंटर, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, रामायण वाटिका, बीडीए का नया कार्यालय जैसे प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं।

    योगेंद्र कुमार।

    इन प्रोजेक्ट में महत्वपूर्ण भूमिका

    साथ ही मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नाथ कारिडोर परियोजना में पीडब्ल्यूडी, बिजली, जल निगम समेत अन्य विभागों के बीच में समन्वय स्थाापित कराया। साथ ही बरेली विकास प्राधिकरण की ग्रेटर बरेली आवासीय योजना का संपूर्ण भूमि अधिग्रहण कराया। महायोजना 2031 को भी सफलतापूर्वक लागू कराने में अहम भूमिका निभाई। बीडीए सचिव के भू-अर्जन को लेकर बनाए प्रारूप को शासन ने पूरे प्रदेश में लागू कराया। जो योगेंद्र कुमार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धियों में शामिल रही।

    आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लिया

    आमजन की शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण कराने के साथ उन्होंने बदायूं, बीसलपुर, रामपुर व शाहजहांपुर रोड को सिक्सलेन में बदल पूरे जिले की यातायात व्यवस्था को नई दिशा दी। साथ ही इन प्रमुख मार्गों पर भव्य प्रवेश द्वार बनाकर जिले में प्रवेश करने वालों को धार्मिक व सांस्कृतिक रुप से जोड़ने की कोशिश की।

    ये भी पढ़ेंः देहरादून में नई व्यवस्था: व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का नगर निगम में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, 10 हजार से दो लाख तक देने होंगे

    ये भी पढ़ेंः विजन-2030: 263.62 अरब से लिखी जाएगी ब्रज के विकास की गाथा, श्रीबांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर से लेकर ये कार्य शामिल