Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: देहरादून-लखनऊ के बीच छह दिन करिए वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर, नंबर और शेड्यूल जारी

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 09:24 AM (IST)

    Vande Bharat Train News In Hindi मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देहरादून-लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था। ट्रेन देहरादून से लखनऊ के लिए रवाना हुई थी लेकिन नियमित संचालन का कार्यक्रम जारी नहीं होने की वजह से उद्घाटन के बाद से ट्रेन का संचालन नहीं हो रहा था। देहरादून-लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 26 मार्च से शुरू होगा।

    Hero Image
    Vande Bharat: अब 26 से नियमित चलेगी देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस

    जागरण संवाददाता, बरेली। देहरादून-लखनऊ के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस 26 मार्च से सप्ताह में छह दिन नियमित रूप में चलेगी। सोमवार को ट्रेन का संचालन नहीं होगा। लखनऊ से देहरादून के बीच यह ट्रेन महज पांच रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। लखनऊ से देहरादून का सफर आठ घंटे 20 मिनट में तय होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि यह ट्रेन देहरादून, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली व लखनऊ रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन 66 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से 550 किलोमीटर का सफर आठ घंटे 20 मिनट में तय करेगी। हालांकि, ट्रेन की गति सौ किलोमीटर प्रति घंटा से 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक कुछ रेल खंडों में रहेगी। ट्रेन के संचालन से यात्रियों को तेज व आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा।

    अभी जारी नहीं हुआ किराया

    रेलवे ने देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के नियमित संचालन की तिथि जारी कर दी है। ट्रेन 26 मार्च से देहरादून-लखनऊ के बीच चलेगी। लेकिन अभी ट्रेन का किराया तय नहीं हुआ है। जल्द ही रेलवे इसका किराया जारी करेगा। साथ ही ट्रेन की आनलाइन व आफलाइन टिकट बुकिंग शुरू की जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: कौन हैं देववंद के जसवीर वाल्मीकि, जिन्हें सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यूपी इस सीट से बनाया है प्रत्याशी

    देहरादून से वंदे भारत (22546) के संचालन का समय

    • स्टेशन, समय
    • देहरादून, 14:25
    • हरिद्वार, 15:31
    • मुरादाबाद, 17:45
    • बरेली, 19:05
    • लखनऊ, 22:40
    • लखनऊ से वंदे भारत (22545) के संचालन का समय
    • स्टेशन, समय
    • लखनऊ, 05:15
    • बरेली, 08:35
    • मुरादाबाद, 09:57
    • हरिद्वार, 12:15
    • देहरादून, 13:35

    वंदे भारत ट्रेन की विशेषताएं

    • सोफेदार सीटें पहुंचाती आराम
    • एग्जक्यूटिव कोच में सीटें घूमने से देखें बाहर के दृश्य
    • आटोमेटिक डोर सिस्टम, बटन से खुलेगा
    • 08 कोच वंदे भारत ट्रेन में संचालित होंगे
    • 52 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था एक्जक्यूटिव कोच में होगी
    • 546 यात्रियों के बैठने की सुविधा सात चेयरकार कोच में होगी
    • 598 सीटें वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों के लिए हैं उपलब्ध

    ये भी पढ़ेंः UP Politics: यूपी की इन दो सीट पर अनुसूचित प्रत्याशी उतारकर सपा ने खेला बड़ा दांव, आजाद समाज पार्टी संस्थापक चंद्रशेखर से किनारा