यूपी के पर्यटन विकास पर प्रमुख सचिव ने अभिनेता संग साझा किए अनुभव
प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम ने फिल्म अभिनेता मुकेश जे भारती के साथ पर्यटन और सांस्कृतिक विकास परियोजनाओं पर चर्चा की। मुकेश को बरेली के सात नाथ मंदिरों के सुंदरीकरण के लिए नाथ कॉरिडोर परियोजना की स्वीकृति की जानकारी दी गई। अभिनेता मुकेश ने सिनेमा के माध्यम से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के महत्व पर बात की।
जागरण संवाददाता, बरेली। प्रदेश में पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास को लेकर चल रही परियोजनाओं पर बुधवार को प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने प्रख्यात फिल्म अभिनेता मुकेश जे भारती संग अनुभव साझा किए।
अभिनेता मुकेश को बताया कि उनके गृह जनपद बरेली के सात नाथ मंदिरों के कायाकल्प और सुंदरीकरण के लिए नाथ कारिडोर परियोजना की स्वीकृति दी गई है। इस दौरान प्रदेश में चल रही अन्य परियोजनाओं पर भी जानकारी साझा की।
इस मुलाकात के दौरान अभिनेता मुकेश जे भारती के साथ फिल्म निर्माता मंजू भारती भी रहीं। अभिनेता मुकेश जे भारती ने बताया कि प्रमुख सचिव के साथ भारतीय कला, लोक परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत के महत्व पर प्रेरक संवाद हुआ है।
उन्होंने अपने अनुभव साझा किए, कि कैसे सिनेमा और राज्य-संचालित पहल मिलकर भारत की गहरी जड़ें जमाए सांस्कृतिक कथाओं, खासकर उत्तर प्रदेश से उत्पन्न कथाओं, की पहुंच को बढ़ा सकते हैं।
राज्य की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान के प्रतीकात्मक सार पर प्रकाश डालते हुए प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने मुकेश जे भारती व मंजू भारती को काफी-टेबल बुक ‘उत्तर प्रदेश’ भेंट की।
मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा, जब कलाकार, नीति-निर्माता और सांस्कृतिक संरक्षक परंपरा में निहित संवादों के लिए एक साथ आते हैं, तो यह अतीत और वर्तमान के बीच एक मजबूत सेतु का निर्माण करता है।
वही अभिनेता मुकेश जे भारती ने कहा ही वर्तमान युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से सहज अवगत करने के लिये सिनेमा एक बहुत ही मजबूत माध्यम है। निर्माता मंजू भारती ने कहा कि हमारी संस्कृति हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
मंजू भारती ने प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम को अपनी आने वाली पांच फिल्मों से अवगत कराया, जिन्हें बहुत जल्द उत्तर प्रदेश में शूट किया जायेगा। बताया कि इसकी खास बात यह है कि फिल्म जो बरेली में शूट होने जा रही है उसका बरेली का झुमका गीत पर्यटन को और बढ़ाने काम करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।