Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police : 'मैं बहुत परेशान हूं, मेरी बीवी ने धोखा दे दिया वो दूसरे लड़के के साथ' पति ने बनाया वीडियो फिर दे दी जान

    Updated: Fri, 24 May 2024 09:50 PM (IST)

    शुक्रवार को मृतक का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ जो कि उसने खुदकुशी से पहले बनाया था। इसमें युवक ने आत्महत्या के लिए पत्नी व आरोपित युवक को जिम्मेदार बताया है। वहीं युवक की खुदकुशी के बाद बहेड़ी पुलिस के नाम युवक का एक शिकायती पत्र भी सामने आया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि युवक ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी थी।

    Hero Image
    UP Police : पत्नी-युवक को जिम्मेदार बता बनाया वीडियो, फिर दे दी जान

    संवाद सहयोगी, जागरण मीरगंज/बहेड़ी : बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने गुरुवार को मीरगंज में ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली थी। शुक्रवार को युवक का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। जो कि उसने खुदकुशी से पूर्व बनाया है। जिसमें युवक कह रहा है कि मैं बहुत परेशान हूं, मेरी बीवी ने धोखा दिया है। इसमें एक युवक का हाथ है और मेरी घरवाली का। इन दोनों के नाजायज संबंध थे, ये दोनों गुनाहगार हैं, इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर तुम दोनों झगड़ा करोगे तो मैं पी लूंगी जहर', बच्चों को डराने के लिए मां ने कही यह बात- लेकिन फिर हो गया हादसा

    मामले में पुलिस ने पत्नी को बुलाकर पूछताछ की है। पुलिस के अनुसार पत्नी ने सभी आरोपों को नकारा है। बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी करीब आठ साल पहले हुई थी। एक पुत्र और एक पुत्री भी है। युवक का आरोप था कि गांव के ही एक युवक के उसकी पत्नी से नाजायज संबंध हो गए।

    युवक घर पर आकर उसकी पत्नी के साथ अश्लील हरकत करता था। उसके विरोध करने पर आरोपित ने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर उससे मारपीट भी की। साथ ही शिकायत न करने की बात कहते हुए धमकाया। इसके बाद युवक ने मीरगंज आकर गुरुवार को ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

    शुक्रवार को मृतक का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ, जो कि उसने खुदकुशी से पहले बनाया था। इसमें युवक ने आत्महत्या के लिए पत्नी व आरोपित युवक को जिम्मेदार बताया है। वहीं युवक की खुदकुशी के बाद बहेड़ी पुलिस के नाम युवक का एक शिकायती पत्र भी सामने आया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि युवक ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी थी।