Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर तुम दोनों झगड़ा करोगे तो मैं पी लूंगी जहर', बच्चों को डराने के लिए मां ने कही यह बात- लेकिन फिर हो गया हादसा

    इतना कहकर उन्होंने कीटनाशक तरल गिलास में उड़ेलकर एक घूंट पी लिया। उन्हें ऐसा करता देख बच्चे सहमकर शांत हो गए कुछ ही देर में नसरीन की हालत बिगड़ने लगी। पति ने उन्हें राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। शाम को उनकी मृत्यु हो गई। नसरीन के पति रेहान कृषक हैं इसलिए छत के कमरे में कीटनाशक की शीशी रखी थी।

    By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 24 May 2024 08:19 PM (IST)
    Hero Image
    Badaun Crime : 'अगर तुम दोनों झगड़ा करोगे तो मैं पी लूंगी जहर

    जासं, बदायूं : नसरीन के दोनों बच्चे शुक्रवार सुबह से दोपहर तक बात-बात पर झगड़ते रहे। इससे परेशान होकर नसरीन ने उन्हें डराना चाहा। वह कीटनाशक की शीशी उठाकर ले आईं, कहा कि यदि झगड़ते रहोगे तो मर जाऊंगी।

    यह भी पढ़ें : दो साल की बच्ची को पेड़ की छांव में सुलाकर सिंचाई कर रहे थे माता-पिता, हो गया यह भयानक हादसा- किसी को नहीं हो रहा यकीन

    इतना कहकर उन्होंने कीटनाशक तरल गिलास में उड़ेलकर एक घूंट पी लिया। उन्हें ऐसा करता देख बच्चे सहमकर शांत हो गए, कुछ ही देर में नसरीन की हालत बिगड़ने लगी। पति ने उन्हें राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। शाम को उनकी मृत्यु हो गई। नसरीन के पति रेहान कृषक हैं इसलिए छत के कमरे में कीटनाशक की शीशी रखी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें