Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बरेली में सीएनजी प्लांट से गैस रिसाव, एक मजदूर की मौत; चार की हालत गंभीर

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 11:06 AM (IST)

    Bareilly News उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरीचैनपुर स्थित भोजपुर रामनाथ गांव में मंगलवार देर रात सीएनजी प्लांट से गैस का रिसाव हो गया । इससे पांच मजदूर बेहोश हो गए। रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज में रिशु पुत्र शिव कुमार फूलाल वैशाली बिहार की मौत हो गयी। एसडीएम सदर सीओ ने स्थानीय पुलिस के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया।

    Hero Image
    बरेली में सीएनजी प्लांट से गैस रिसाव, एक मजदूर की मौत; चार की हालत गंभीर

    जागरण संवाददाता, बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरीचैनपुर स्थित भोजपुर रामनाथ गांव में मंगलवार देर रात सीएनजी प्लांट से गैस का रिसाव हो गया । इससे पांच मजदूर बेहोश हो गए।

    रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज में रिशु पुत्र शिव कुमार फूलाल वैशाली बिहार की मौत हो गयी। एसडीएम सदर, सीओ ने स्थानीय पुलिस के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों के अनुसार घटना के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं। इसके लिए जांच टीम गठित की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहोश मजदूरों में प्रिंस पुत्र अवधेश गोंड निवासी पिपरिच गोरखपुर, आसिफ उर्फ आरिफ पुत्र आन मोहम्मद भोजपुर बिथरी चैनपुर, इरशाद पुत्र सुल्तान बेग निवासी भगवतीपुर राजाराम बिथरी चैनपुर, शशिकांत पुत्र पप्पू कुमार सरैया मुजफ्फरपुर बिहार शामिल हैं।

    इसे भी पढ़ें: 'भइया मौत बाय-बाय करके निकल गई', बेपटरी हुई सहेलदेव एक्सप्रेस; अनहोनी की आशंका से कांप उठे यात्री