UP Board: 10वीं और 12वीं में फेल हुए स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका! 19 मई तक करना होगा आवेदन
UP Board Exam यूपी बोर्ड के परीक्षार्थी 19 मई तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। फेल हुए छात्र या छात्राओं को पांच सौ रुपये प्रति प्रश्नपत्र की दर से लिखित और प्रयोगात्मक के लिए प्रति विषय अलग-अलग शुल्क जमा करना होगा। ये फार्म ऑनलाइन करना होगा और फार्म को डाउनलोड करके शुल्क के चालान की मूल प्रति को स्थानीय क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय रजिस्टर्ड डाक से भेजना होगा।
जागरण संवाददाता, बरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित करने के बाद बोर्ड ने शनिवार को अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) फार्म भरने के लिए तिथि भी घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी 19 मई तक आनलाइन upmsp.edu.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इस बार बरेली-मुरादाबाद मंडल के करीब 40 हजार अनुत्तीर्ण छात्र भर सकेंगे स्क्रूटनी।
आवेदन के लिए परीक्षार्थी को पांच सौ रुपये प्रति प्रश्नपत्र की दर से लिखित और प्रयोगात्मक के लिए प्रति विषय अलग-अलग शुल्क जमा करना होगा। संबंधित परीक्षार्थी ऑनलाइन फार्म भरने के बाद उसे डाउनलोड कर और जमा किए गए शुल्क के चालान की मूल प्रति को रजिस्टर्ड डाक से स्थानीय क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय पर 19 मई तक भेजेंगे। 19 मई के बाद राजकीय कोषागार में जमा की गई धनराशि का चालान स्वीकार नहीं किया जाएगा।
छात्राओं ने रोशन किया राम भरोसे गर्ल्स इंटर कॉलेज का नाम
इंटर में कुमारी मनु वाणिज्य वर्ग ने 85.2 प्रतिशत, गरिमा विज्ञान वर्ग ने 84 प्रतिशत, कनिका रस्तोगी मानविकी वर्ग ने 77.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। विद्यालय में इंटर में 223 छात्राओं में से 191 ने प्रथम स्थान में परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें 32 छात्राओं ने विशेष सम्मान प्राप्त किया। हाईस्कूल की छात्रा लक्ष्मी गुप्ता ने 80.5 प्रतिशत, शिफा ने 79 प्रतिशत, वाणी अग्रवाल 78 प्रतिशत, आरती मेहरा 80 प्रतिशत, स्नेहा अरोड़ा 68 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य डा. मीना जैन और शिक्षिकाओं ने मिठाई खिलाकर छात्राओं को बधाई।
सुशीला गिरीश इंटर कॉलेज का 95 प्रतिशत रहा रिजल्ट
सुशीला गिरीश कन्या इंटर कालेज का परीक्षाफल हाईस्कूल में 95 प्रतिशत और इंटर में 93 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक तनु ने प्राप्त किए जबकि इंटर में विज्ञान वर्ग में सर्वाधिक अंक कनक रस्तोगी ने प्राप्त किया। वाणिज्य में पायल और कला वर्ग में मान्या सिंह ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किया। यह जानकारी विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति सक्सेना ने दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।