मुनाफा के नाम पर 1.55 करोड़ की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ली थी रकम
बरेली में एक महिला से 1.55 करोड़ रुपये की ठगी का बड़ा और संगीन मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर यह ठगी की गई थी। प्रेमनगर पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों प्रवेश और रवि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, बरेली। प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक महिला से 1.55 करोड़ रुपए की ठगी की गई। मामले में प्रेमनगर पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों प्रवेश व रवि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों से पूछताछ में कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
कर्मचारी नगर की शिव कॉलोनी निवासी चांदनी आर्य ने प्रेमनगर थाने में प्राथमिकी लिखाई। आरोप था कि करीब डेढ़ वर्ष पहले उनके पति से शीशगढ़ के जोखनपुर निवासी प्रवेश व रवि की मुलाकात हुई।
आरोप था कि उन्होंने किला निवासी हेमा राजपूत व उसके पति शैलेंद्र के बारे में बताया। कहा कि उन्होंने दोनों को लोगों को सस्ते में प्रॉपर्टी दिलाकर काफी मुनाफा कराया। दोनों ने उनके पति को झांसे में लिया और हेमा उसके पति शैलेंद्र व उनके रिश्तेदार पीके वर्मा, भरत वर्मा, डाॅ. मनीष और राज वर्मा से मुलाकात कराई।
आरोपियों ने बताया कि वह प्रॉपर्टी ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करते हैं। झांसे में आकर उन्होंने उनके पति से कई बार में 1.98 करोड़ रुपये ले लिए। इसके बाद बतौर मुनाफा 49.30 लाख वापस भी किए।
कुछ दिनों बाद आरोपियों ने उनका पूरा रुपया हड़प लिया और मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को शीशगढ़ निवासी रवि कुमार व प्रवेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरपीएफ जवान बताकर भाजपा नेता को पीटा, वीडियो वायरल
कार को ओवरटेक करने को लेकर मिनी बाइपास पर भाजपा नेता का विवाद हो गया। खुद को आरपीएफ का जवान बताकर आरोपित ने नेता को लात घूंसों से पीटा और वहां से चला गया। मार पिटाई के कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं।
सीबीगंज के स्लीपर रोड निवासी अजय गुप्ता ने बताया कि वह भाजपा में सीबीगंज मंडल के कोषाध्यक्ष हैं। वह शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। कर्मचारी नगर चौकी के पास एक स्कूटी सवार ने उन्हें स्कूटी लहराकर ओवरटेक किया, तो उन्होंने आगे गाड़ी रोककर टोंक दिया।
इस पर उसने खुद को आरपीएफ का जवान बताया कहा कि वह हाथरस में थाना सादाबाद का निवासी है। मामले में शिकायती पत्र के आधार पर इज्जतनगर पुलिस ने प्राथमिकी लिख ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।