Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूफटॉप रेस्टोरेंट में पिस्टल तानकर की मारपीट… लूटी चेन, पूर्व मंत्री की बहन बोली- छेड़छाड़ के मुकदमे में फंसा दूंगी

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 05:18 PM (IST)

    आगरा के ताजगंज क्षेत्र में एक रूफटॉप रेस्टोरेंट में शनिवार को दो युवकों के साथ रसूखदार युवक और महिलाओं ने पिस्टल तानकर मारपीट की और एक युवक की चेन छीन ली। पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद एक महिला ने उन्हें फोन कर अपनी रसूख का हवाला देकर धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। ताजगंज क्षेत्र में बने रूफटॉप रेस्टोरेंट अय्याश रसूखदारों का अड्डा बन गए हैं। शनिवार को ताजगंज के अनप्लग्ड कोर्टयार्ड रेस्टोरेंट में पहुंचे दो युवकों के साथ रसूखदार युवक और महिलाओं ने पिस्टल तानकर मारपीट कर दी और उसकी चेन छीन ली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी में घटना रिकॉर्ड होने पर पीड़ित को पूर्व मंत्री की बहन ने चेन लौटाने को बोला। इसके बाद पहुंच का हवाला देकर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

    यह है पूरा मामला

    ओल्ड सुरक्षा विहार कॉलोनी के दुष्यंत ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार रात अनप्लग्ड कोर्टयार्ड रेस्टोरेंट में दोस्त के साथ खाना खाने गए थे। वहां नितिन सतलानी, रेणुका पुरी, सपना और चार अज्ञात युवक बैठे थे। 

    अंधेरे में उनका पैर नितिन के पैर से टकरा गया। उन्होंने इस बात पर माफी मांग ली। इसके बाद नितिन सतलानी ने गाली गलौज और अभद्रता की। कार से पिस्टल निकाल कर उनके और दोस्त की कनपटी पर तान दी। 

    सभी ने मिलकर दोनों को बुरी तरह पीटा और गले की चेन छीन ली। रेस्टोरेंट के मैनेजर मोहन और बाउंसर से शिकायत करने पर उन दोनों ने भी नितिन का ही साथ दिया। 

    पूर्व मंत्री की बहन ने धमकाया

    पीड़ित का आरोप है कि सुबह चार बजे एक महिला का कॉल आया। उसने खुद को सपा के पूर्व मंत्री की बहन बताया। चेन की फोटो वॉट्सएप पर भेजी। सुबह लौटाने को कहा। सुबह महिला ने दोबारा फोन कर अपनी रसूख का हवाला देकर छेड़छाड़ के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। 

    घटना 22 मार्च की है और 27 तक पीड़ित चेन वापस मिलने का इंतजार करता रहा है। रविवार दोपहर मारपीट की घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पीड़ित ने ताजगंज पुलिस को तहरीर दी। एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि साक्ष्य के आधार पर नितिन सतलानी, रेणुका पुरी, सपना, मैनेजर मोहन, बाउंसर समेत पांच अज्ञात और एक अज्ञात महिला पर चेन स्नेचिंग, बलवा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Gorakhpur Double Murder: गोरखपुर में मां-बेटी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

    comedy show banner
    comedy show banner