Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Cancelled Today: यात्रीगण ध्यान दें! आला हजरत समेत ये ट्रेनें हुई निरस्त;यात्रा से पहले चेक करें शेड्यूल

    By Swati SinghEdited By: Swati Singh
    Updated: Sun, 16 Jul 2023 07:42 AM (IST)

    Train Cancelled Today लगातार हो रही बारिश आम जनता के लिए आफत लेकर आई है। कई जगहों पर बाढ़ का पानी घरों में घूस गया है तो कई जगहों पर नदी का जलस्तर बढ़ने के वजह से ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया था। अब स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य किये जाने की वजह से कई ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है।

    Hero Image
    यात्रीगण ध्यान दें! आला हजरत समेत ये ट्रेनें हुई निरस्त;यात्रा से पहले चेक करें शेड्यूल

    बरेली, जागरण संवाददाता। झमाझम वर्षा की वजह से रेलवे ट्रैक पर जलभराव होने से पहले ही रेल यातायात काफी प्रभावित हो गया था। रेलवे ट्रैक पर जलजमाव और दिल्ली स्थित यमुना पुल संख्या 249 पर बढ़े जलस्तर के बाद अब पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर रेल खंड के पैंतीपुर-महमूदाबाद-सरैयां स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य किये जाने की वजह से कई ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है, जिसकी वजह से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। इसके अलावा कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को बरेली जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 14603 जनसाधारण एक्सप्रेस, ट्रेन 04303 दिल्ली-बरेली पैसेंजर, ट्रेन 12326 गुरमुखी एक्सप्रेस भी निरस्त रही। ट्रेन संख्या 14311 आला हजरत एक्सप्रेस बरेली जंक्शन से नहीं चलाई गई और भुज से आने वाली ट्रेन 14312 बरेली जंक्शन तक नहीं आ सकी।

    इन ट्रेनों के शेड्यूल पर पड़ा असर

    इसके अलावा ट्रेन संख्या 13009 दून एक्सप्रेस को बरेली जंक्शन पर शार्ट टर्मिनेट किया गया, जबकि ट्रेन 12035 पूर्णागिरी जनशताब्दी सुपरफास्ट ट्रेन को मुरादाबाद तक संचालित किया गया। लक्सर-हरिद्वार रेलखंड भारी जलभराव के कारण बाधित था। इस वजह से काफी ट्रेनें पहले ही प्रभावित थीं, लेकिन शाम 5:15 बजे रेल खंड को यातायात संचालन के लिए शुरू कर दिया गया। इस वजह से पहले डायवर्ट की गई ट्रेन 12327 उपासना एक्सप्रेस को निर्धारित मार्ग से देहरादून तक संचालित किया गया। दूसरी ट्रेनों को भी निर्धारित मार्ग से चलाने की तैयारी की जा रही थी।

    ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

    रविवार को ट्रेन 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस, ट्रेन 14618 अमृतसर-बनमंखी जनसेवा एक्सप्रेस, ट्रेन 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस, ट्रेन 14617 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, ट्रेन 12491 बरौनी-जम्मूतवी मोरध्वज एक्सप्रेस, 15531 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अलावा ट्रेन 22423 गोरखपुर-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस और ट्रेन 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस सोमवार को निरस्त रहेगी।

    आज ये ट्रेनें शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन

    दिल्ली से 16 और 17 जुलाई को चलने वाली ट्रेन 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस दिल्ली के स्थान पर मुरादाबाद से चलाई जाएगी। टनकपुर से 15 और 16 जुलाई को चलने वाली ट्रेन 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस दिल्ली के स्थान पर मुरादाबाद में शार्ट टर्मिनेट होगी।