महज 29 सेकेंड में इंसास रायफल खाेलकर जोड़ी तो SSP ने थपथपाई पीठ! लापरवाही पर अनुराग आर्य ने दो सिपाही किए सस्पेंड
बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने शनिवार को सीबीगंज और भोजीपुरा थाने का निरीक्षण किया और दोनों थानों के एक-एक सिपाही को निलंबित कर दिया। भोजीपुरा थाने के दारोगाओं के खिलाफ समाधान दिवस की शिकायतों को संतोषजनक ढंग से निस्तारित न करने पर जांच भी बैठाई गई है। वहीं अपने काम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

जागरण संवाददाता, बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने शनिवार को सीबीगंज और भोजीपुरा थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों थानों के एक-एक सिपाही को निलंबित कर दिया। इसी के साथ भोजीपुरा थाने के दारोगाओं के विरुद्ध समाधान दिवस की शिकायतों को संतोषजनक निस्तारण नहीं होने पर जांच भी बैठाई है। बाकी अपने काम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को इनाम देने के साथ ही प्रशस्ति पत्र देने की भी घोषणा की है।
एसएसपी सबसे पहले भोजीपुरा थाने पहुंचे। वहां पर उन्होंने व्यापारियों और संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की इसके बाद थाने का निरीक्षण किया। एसएसपी ने महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस, कंप्यूटर कक्ष, थाना परिसर आदि का भौतिक रूप से भ्रमण किया। अभिलेखों की जांच की।
जांच के दौरान एसएसपी ने पिछले समाधान दिवस के शिकायती पत्र देखे। पता चला कि उनका निस्तारण संतोषजनक नहीं किया गया था। जिसकी वजह से दारोगाओं के विरुद्ध जांच बैठाई गई। इसी के साथ सिपाही संजय सागर को समाधान दिवस प्रकरण में मौके पर जाने के 20 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने पर लाइन हाजिर किया गया। इसी तरह दारोगा तनवेश कुमार का टर्नआउट अच्छा नहीं था, साथ ही व्यवहारिक प्रशिक्षण की भी जानकारी नहीं थी। इसलिए उन्हें पुलिस लाइन में होने वाली हर परेड में शामिल होने के आदेश दिए गए हैं।
झुमका तिराहा पर जल्द संचालित होगा पिंक बूथ
इसी तरह से सीबीगंज थाने के निरीक्षण के दौरान एसएसी ने आदेश दिए कि झुमका तिराहे पर पिंक बूथ को जल्द संचालित किया जाए। सीबीगंज क्षेत्र में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए छुट्टी के समय बैरियर लगाकर यातायात का संचालन किया जाए।
इन पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने भोजीपुरा के सिपाही श्रवण कुमार को 36 सेकंड में इंसास रायफल को खोलकर जोड़ने और सभी काम बेहतर करने पर दो-दो हजार रुपये के दो पुरस्कार व दो प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गई। सिपाही सचिन चौधरी की बीट बुक चैक की तो उनकी सक्रिय भूमिका व योगदान बेहतर पाया गया। इसलिए उन्हें एक हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।
ये भी पढ़ेंः मार्केट की छत पर रूफटॉप बार न बनवाने पर भड़क गई बहू, सास पर चाकू से कर दिए ताबड़तोड़ हमले
ये भी पढ़ेंः स्कूलों में दूध व फल की हकीकत जानने निकले BSA का हुआ सच से सामनाा, 6 प्रधानाध्यापक समेत 10 से मांगा स्पष्टीकरण
अरविंद ने 29 सेकेंड में खाेलकर जोड़ी इंसास
दारोगा सुरेन्द्र सिंह और संजय कुमार को संभ्रात व्यक्तियों, जनसुनवाई के दौरान लोगों के फीडवैक से उनके बेहतर व्यवहार के बारे में पता चला इसलिए उन्हें भी उत्कृष्ट कार्यशैली के चलते प्रशस्ति पत्र की घोषणा की। इसी तरह से सीबीगंज थाने के सिपाही इमरान खान को इंसास रायफल को खोलने जोड़ने, रायफल के बारे में पूरी जानकारी होने पर दो हजार रुपये का पुरस्कार सिपाही अरविंद को केवल 29 सेकंड में खोलकर जोड़ने पर ढाई हजार रुपये, सिपाही महिपाल राणा को एके-एम रायफल के पूरे नाम सहित असलहे के बारे में पूरी जानकारी होने और खोलकर जाेड़ने की जानकारी होने पर दो हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
इसी तरह से दारोगा रविंद्र सिंह का बेहतर फीड बैक होने पर दो हजार रुपये, हेड कांस्टेबल रुपेंद्र चौधरी को फरियादियों की समस्याओं को सही तरीके से सुनने पर पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।