Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूलों में दूध व फल की हकीकत जानने निकले BSA का हुआ सच से सामनाा, 6 प्रधानाध्यापक समेत 10 से मांगा स्पष्टीकरण

    Badaun News बच्चों को दूध और फल नहीं मिलने की शिकायत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई गड़बड़ियां सामने आईं जिसके चलते छह प्रधानाध्यापकों समेत दस शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। कुछ विद्यालयों में तो दूध और फल का वितरण ही नहीं किया जा रहा था।जिला समन्वयक एमडीएम को ग्राम प्रधान को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

    By Shivam Pratap Singh Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 15 Dec 2024 01:14 PM (IST)
    Hero Image
    Badaun News: बच्चों से जानकारी लेते हुए बीएसए वीरेंंद्र कुमार । जागरण

    जागरण संवाददाता, बदायूं। Badaun News: बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को सहसवान और दहगवां विकास खंड के दर्जन भर प्राथमिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इसमेें छह प्रधानाध्यापक समेत दस शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया।

    बीएसए वीरेंद्र कुमार ने सहसवान के प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर का सुबह दस बजे निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत पांच शैक्षिक स्टाफ में तीन उपस्थित पाये गए। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय सिठौलिया पुख्ता में शिक्षा मित्र सेवाराम बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं बच्चे यूनिफार्म में नहीं पाये गये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूध का नहीं हुआ वितरण

    विद्यालय परिसर में अत्यंत गंदगी पाई गई। बच्चों से पूछे जाने पर बताया गया कि निर्धारित दिवस को दूध का वितरण नहीं किया जाता है। इस संबंध में प्रधानाध्यापक शैलेंद्र सिंह दिवाकर से तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठौलिया पुख्ता के निरीक्षण के समय विद्यालय बंद पाया गया। विद्यालय परिसर में तीन बच्चे बैठे मिले। बताया गया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह ब्लाक संसाधन केंद्र पर प्रशिक्षण में गये हुए है।

    प्रशिक्षण की कहकर गायब थे प्रभारी प्रधानाध्यापक

    प्राथमिक विद्यालय सिठौलिया खाम के प्रभारी प्रधानाध्यापक हरिओम कुमार प्रशिक्षण की कहकर गायब रहे। ब्लाक संसाधन केंद्र से जानकारी करने पर बताया सुनील कुमार सिंह और हरिओम कुमार प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं हुए है। तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। प्राथमिक विद्यालय डकारा खाम और प्राथमिक विद्यालय बसौलिया में निरीक्षण में प्रधानाध्यापक दुर्वेंद्र सिंह और अमित को विद्यालय में दूध व फल का वितरण न कराने और निपुण लक्ष्य एप का प्रयोग न किये जाने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

    ये भी पढ़ेंः 29 मार्च 1978 को दंगे की आग में जला था संभल...महीनों लगा रहा कर्फ्यू, पढ़िए इसके पीछे क्या थी कहानी

    ये भी पढ़ेंः मार्केट की छत पर रूफटॉप बार न बनवाने पर भड़क गई बहू, सास पर चाकू से कर दिए ताबड़तोड़ हमले

    बच्चों ने दूध और फल की दी जानकारी

    दहगंवा विकास खंड के संविलियन विद्यालय चमरपुरा बच्चों से पूछे जाने पर बताया कि दूध व फल का वितरण नहीं किया जाता है। वहीं विद्यालय स्टाफ ने बताया कि एमडीएम का संचालन ग्राम प्रधान के स्तर से किया जाता है। इस संबंध में जिला समन्वयक एमडीएम को निर्देश दिये गये कि ग्राम प्रधान को नियमानुसार नोटिस जारी कर कार्रवाई करें। प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर खैरू में निरीक्षण के समय बच्चों से पूछे जाने पर बताया विद्यालय में दूध का वितरण नहीं किया जाता है।

    विद्यालय के प्रभारी इंचार्ज आदिल खां को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। उच्च प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर खैरू और संविलियन विद्यालय भज्जी की मढैया में बच्चों से पूछे जाने पर बताया कि विद्यालय में दूध का वितरण नहीं किया जाता। प्रभारी इंचार्ज सुरेश पाल सिंह और मनोज कुमार से तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।