खंडहर से आ रही थी रोने की आवाज… इस एक्ट्रेस की बहन ने देखा तो रह गई दंग, तुरंत बुलाई पुलिस, वीडियो हो गया वायरल
बरेली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक मां ने अपनी घायल बेटी को खंडहर में छोड़ दिया। अभिनेत्री दिशा पटानी की बहन मेजर खुशबू पटानी ने बच्ची को बचाया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची के होंठ और चेहरे पर चोट के निशान थे। खुशबू पटानी का वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह बच्ची को गोद में लेकर प्यार कर रही हैं।
जागरण संवाददाता, बरेली। मां सिर्फ एक शब्द नहीं, संतान के लिए पूरी दुनिया होती है परंतु अफसोस… एक मां ऐसी निर्मम भी निकली, जिसने अपनी बेटी को घायल अवस्था में खंडहर में छोड़ दिया। शायद वो उसके मरने का इंतजार कर रही थी, मगर बचाने वाला उससे बड़ा था।
उस बच्ची को अभिनेत्री दिशा पटानी की मेजर बहन खुशबू पटानी ने सहारा लिया। उसे गले से लगाया, चुटहिल होंठ पर मरहम लगाया। इसके बाद चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया, ताकि नियमित देखभाल हो सके।
सिटी रेलवे स्टेशन के सामने पुरानी पुलिस लाइंस में कंडम भवन पड़े हैं। बाउंड्रीवाल के पास सेवानिवृत्त सीओ जगदीश पाटनी का आवास है। सुबह सात बजे उनकी पत्नी पदमा पाटनी को बच्ची के रोने की आवाज लगी।
कंडम भवन से बच्ची के रोने की आवाज आने पर उन्होंने आवाज लगाकर पूछा, लेकिन किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। यह बात उन्होंने अपनी बेटी मेजर खूशबू पाटनी को बताई तो वह तुरंत ही बाउंड्रीवाल से कूदकर कंडम भवन में गईं, जहां बच्ची रो रही थी।
देखें वीडियो-
खुशबू पटानी का वायरल वीडियो pic.twitter.com/J9KMPFKhMU
— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) April 21, 2025
बच्ची को उठाकर कंधे से लगाकर थपकी देकर शांत कराया। इसके उनके पिता ने जगदीश पाटनी ने पुलिस और चाइल्ड लाइन को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने चाइल्ड लाइन कर्मियों के साथ जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया, जहां बच्ची के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
बच्ची के ओंठ पर चोट लगी हुई है, जिससे उनमें सूजन आ गई है। इसके अलावा बच्ची के चेहरे पर भी चोट के निशान हैं।
बच्ची से मिलने पहुंचीं खुशबू
मेजर खुशबू पाटनी शाम को बच्ची का हालचाल लेने के लिए जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड पहुंचीं। काफी देर वह बच्चे के साथ रहीं। उन्होंने बच्ची को गोद में पकड़कर घुमाया। देर शाम तक बच्ची को रेस्क्यू करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा, जिसे 30 लाख से अधिक लोगों ने देखा।
इस पर 10 हजार लोगों ने कमेंट कर अपने विचार व्यक्त किए। खुशबू की सराहना करते हुए किसी ने बच्चे को गोद लेने तो उसके अभिभावक के प्रति नाराजगी व्यक्त की।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप गुप्ता के अनुसार बच्ची के चेहरे पर खरोंच के निशान हैं, होंठ पर सूजन थी। दवा दे दी गई है, बाकी स्वास्थ्य ठीक है। शाम को छुट्टी कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी। बच्ची को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया। अभी तक कोई शिकायती पत्र नहीं आया है। शिकायती पत्र के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
-अमित पांडेय, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली
पुरानी पुलिस लाइंस में बच्ची मिली थी। टीम को मौके पर भेजा था। पुलिस के साथ लेकर बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बच्ची को सुपुर्दगी में लेकर सीडब्ल्यूसी में पेश किया जाएगा।
-सोनू सिंह, चाइल्ड लाइन प्रभारी
यह भी पढ़ें: हिमाचल में शर्मसार हुई ममता: सड़क किनारे मिला नवजात का शव, कई अंग गायब; हर किसी की आंखे हुई नम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।