हिमाचल में शर्मसार हुई ममता: सड़क किनारे मिला नवजात का शव, कई अंग गायब; हर किसी की आंखे हुई नम
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक नवजात शिशु का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। टिकरी नाला में सड़क किनारे मिला शव इतनी बुरी हालत में था कि देखने वालों की आंखें नम हो गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

संवाद सहयोगी, पंडोह। देवभूमि कहलाने वाली हिमाचल की वादियों में उस समय इंसानियत सिसक उठी जब मंडी जिला के टिकरी नाला में सड़क किनारे एक नवजात शिशु का क्षत-विक्षत शव मिला। मासूम का शव इस हालत में मिला है कि जिसने भी देखा, उसकी आंखें नम हो गईं।
घटना पंडोह पुलिस चौकी के तहत आने वाले टिकरी नाला की है। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण रोजमर्रा के काम से घरों से निकले तो उन्हें सड़क किनारे कुछ असामान्य दिखाई दिया। पास जाकर देखा तो होश उड़ गए। एक नवजात शिशु का शव क्षत-विक्षत हालत में वहां पड़ा था। सूचना पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से तुरंत पुलिस तक पहुंचाई गई। पंडोह पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। स्थिति इतनी दर्दनाक थी कि नवजात के कुछ अंग तक गायब थे।
खंगाली जा रही है सीसीटीवी फुटेज
प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि शव को जंगली जानवरों ने क्षत-विक्षत कर दिया होगा। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि शायद इस नवजात को किसी अन्य स्थान पर फेंका गया और कोई जानवर उसे उठा कर यहां तक ले आया हो। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो सबूत इकट्ठा कर रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि दोषियों तक पहुंचा जा सके और इस मासूम को न्याय दिलाया जा सके। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है।
पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मिलकर कर रही जांच
पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम व फोरेंसिक विशेषज्ञ मिलकर जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है और जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।