Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, पेड़ गिरने से आठ साल के बच्चे सहित दो लोगों की मौत; 100 से ज्यादा मकान तबाह

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 08:03 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात आए तूफान ने भारी तबाही मचाई है। हमीरपुर जिले में पेड़ गिरने से आठ साल के बच्चे और सिरमौर जिले में एक महिला की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं और कई घरों को नुकसान पहुंचा है। बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। मौसम विभाग ने 18 और 19 अप्रैल को भारी वर्षा और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

    Hero Image
    हिमाचल में तूफान से काफी नुकसा पहुंचा है (जागरण फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल में बुधवार रात कुछ देर के लिए आया तूफान प्रदेशभर में भारी नुकसान कर गया। हमीरपुर जिले के बड़सर में मजदूरों की झुग्गियों पर चीड़ का पेड़ गिरने से आठ साल के अभिषेक और सरकाघाट के बलद्वाड़ा के चंच्याणी गांव में हवा के दबाव से छत से गिरी सुमना देवी पत्नी सुरेंद्र कुमार की एम्स बिलासपुर में मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक के पिता स्वर्ण साहनी निवासी दरभंगापुर जिला नारायणपुर (बिहार) घायल हुए हैं। इसके अलावा चलती गाड़ी पर पेड़ गिरने से दो लोग घायल हो गए। कांगड़ा जिले में गगल के समीप सनौरां में पेड़ गिरने से घायल हुए चार लोगों को डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा से छुट्टी मिल गई है।

    सिरमौर जिले के पांवटा साहिब-कालाअंब राष्ट्रीय राजमार्ग पर तूफान के बीच चालक सहित कार खाई में गिर गई। चालक रातभर खाई में पड़ा रहा। सुबह लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। तूफान के कारण पेड़ गिरने से बाधित बिजली आपूर्ति कई स्थानों पर अभी भी ठप है।

    पशुओं पर गिरे बिजली के तार 

    इसके अलावा मंडी के पंडोह के पास थट्टा में देवदार का पेड़ गिरने से 16 भेड़-बकरियां और ऊना जिले की मैहतपुर पंचायत के सोंखला मोहल्ले में तूफान के कारण खंभे टूटने से बिजली के तार दो गोवंश पर गिर गए।

    इससे करंट की चपेट में आने से गोवंश मर गए। निचले इलाकों में गेहूं व ऊपरी में सेब सहित गुठलीदार फलों को काफी नुकसान पहुंचा है। जिला चंबा के चुराह व सलूणी क्षेत्र में ओलावृष्टि से फल व फसलों को नुकसान पहुंचा है।

    ऊपरी शिमला में सेब सहित गुठलीदार फलों को काफी नुकसान पहुंचा है। सेब के फूल झड़ गए। शिमला जिले के कुफरी में भी ओलावृष्टि हुई है। मंडी जिले में 50 से अधिक घरों व 15 पशुशालाओं, हमीरपुर में चार मकानों व दो पशुशालाओं, बिलासपुर के चलेट स्कूल की छत, कांगड़ा जिले में 33 पशुशालाओं, एक रसोई व मजदूर शेड को नुकसान पहुंचा है।

    आज और कल भारी वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना

    मौसम विभाग ने 18 और 19 अप्रैल को भारी वर्षा व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं चलने के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। दो दिन तक भारी वर्षा व हिमपात की संभावना है।

    कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान में भी गिरावट हुई है। बुधवार रात प्रदेश के नौ स्थानों पर तेज हवाएं चलीं। इससे प्रदेशभर में नुकसान पहुंचा है। कई घरों की छतें उड़ गईं तो कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए। पेड़ गिरने से कई मार्ग भी बाधित रहे।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: बारिश और तूफान ने मचाई तबाही, पेड़ गिरने से तीन 3 लोग घायल; 24 घंटे में मौसम फिर लेगा यू-टर्न