Himachal Weather: बारिश और तूफान ने मचाई तबाही, पेड़ गिरने से तीन 3 लोग घायल; 24 घंटे में मौसम फिर लेगा यू-टर्न
Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखा। लाहौल स्पीति में बर्फबारी (Himachal Snowfall) हुई जबकि कांगड़ा में तूफान के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार 18 तारीख को प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। प्रदेश में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ का कुछ असर दिखा। लाहौल स्पीति जिले में शाम को मौसम ने करवट बदली। रोहतांग दर्रे सहित बारालाचा, शिंकुला व कुंजम दर्रे में हिमपात आरंभ हो गया, वहीं कांगड़ा जिले में देर शाम तूफान के साथ वर्षा हुई।
गगल में तूफान के कारण पेड़ गिरने से कार चपेट में आ गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। इन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। बारालाचा, रोहतांग व कुंजम दर्रे की बहाली का कार्य चल रहा है। दारचा की ओर आए पर्यटक दीपकताल तक गए। वहीं प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पूरा दिन धूप खिली रही।
18 तारीख को जारी किया गया अलर्ट
हालांकि, शिमला व धर्मशाला सहित अन्य ऊंचाई वाले स्थानों में सुबह बादल रहे। मौसम विभाग ने छह जिलों चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, लाहौल स्पीति व शिमला में 18 और 19 अप्रैल को आरेंज अलर्ट जारी किया है। शेष छह जिलों में यलो अलर्ट की चेतावनी है।
दो दिन तेज हवाएं चलने, ओलावृष्टि, भारी वर्षा व कुछ स्थानों पर हिमपात होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 20 अप्रैल तक रहेगा। बुधवार को प्रदेश के आठ स्थानों पर पारा 30 डिग्री के पार रहा।
शिमला और मनाली में बढ़ी पर्यटकों की भीड़
वहीं मैदानी क्षेत्रों में बढ़ रही गर्मी के बाद हिमाचल के पर्यटन स्थलों शिमला व मनाली में पर्यटक बढ़ने लगे हैं। अटल टनल रोहतांग देखने के लिए भी पर्यटक पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की आमद लाहौल स्पीति जिला में भी बढ़ गई है। पर्यटन स्थल कोकसर में पर्यटक बर्फ का आनंद लेने पहुंच रहे हैं।
मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के साथ ही हिमाचल में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर पर पर्यटक बर्फ से अठखेलियां करने के लिए पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Himachal Weather: हिमाचल में आज आंधी-तूफान के साथ झमाझम होगी बारिश, इन तीन जिलों के लोग रहें सावधान
यह भी पढ़ें- हिमाचल में तेज बारिश के साथ ओले भी बनेंगे मुसीबत, इन पांच जिलों के लोग सावधान; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।