Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा सांसद के बयान पर घमासान, अस्पताल को बताया 'लूट का अड्डा'; डॉक्टर बोले- माफी मांगे

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 08:56 AM (IST)

    Bareilly News सपा सांसद नीरज मौर्य ने निजी अस्पतालों को लूट का अड्डा कहा है। इस पर डॉक्टरों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आइएमए ने सांसद से माफी मांगने को कहा है। वहीं सांसद अपने बयान पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि तय से अधिक फीस पर उपचार करने वाले लोग मेरे बयान का विरोध कर रहे हैं।

    Hero Image
    समाजवादी पार्टी से आंवला सांसद नीरज मौर्य

    जागरण संवाददाता, बरेली। 'निजी अस्पताल लूट का अड्डा बने हुए हैं'... सपा से आंवला सांसद नीरज मौर्य के इस बयान पर बहस छिड़ गई। शनिवार को आइएमए के स्थानीय अध्यक्ष डा. आरके सिंह ने इसे भ्रामक और अपमानजनक बताते हुए चेतावनी दे दी कि सांसद ने माफी नहीं मांगी तो राष्ट्रीय स्तर तक विरोध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएमए के पक्ष में मंत्री डाक्टर अरुण कुमार सक्सेना, विधायक डाक्टर राघवेंद्र शर्मा के भी बयान आ गए। प्रकरण गर्माने लगा परंतु, सांसद नीरज मौर्य अपने बयान पर अडिग रहे। उन्होंने फोन पर बातचीत में एक कदम आगे बढ़ाकर कहा कि तय से अधिक फीस पर उपचार करने वाले लोग मेरे बयान का विरोध कर रहे हैं।

    उनके पक्ष में सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप आए मगर, पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ चुके पूर्व महापौर डा.आइएम तोमर का दिलचस्प बयान आया। उन्होंने कहा कि सांसद नीरज मौर्य का 'अस्पतालों में लूट' वाला आरोप गलत है।

    आंवला के सांसद नीरज मौर्य ने बीते दिनों सदन मांग उठाई थी कि बरेली जिला में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बनवाया जाए। इसके पीछे तर्क दिया कि निजी अस्पताल लूट का अड्डा बने हुए हैं, इसलिए एम्स जैसा अस्पताल जरूरी है। इस बयान का विरोध जताते हुए आइएमए अध्यक्ष डा. आरके सिंह और सचिव डा. रतन पाल सिंह ने पत्र जारी किया।

    उन्होंने लिखा कि सपा सांसद नीरज मौर्य का बयान न केवल भ्रामक है, बल्कि बरेली के सम्मानित चिकित्सा समुदाय की छवि को धूमिल करने का प्रयास भी है। जिले के निजी अस्पताल और डाक्टर समर्पण और ईमानदारी के साथ रोगियों की सेवा कर रहे हैं। इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना बयान उन सभी डाक्टरों और चिकित्सा संस्थानों का अपमान है।

    आंवला सांसद इस बयान का खंडन करके जिले के चिकित्सा समुदाय से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। यदि यह बयान किसी दुर्भावना से दिया गया है, तो इसे एक गंभीर साजिश मानते हुए विरोध किया जाएगा। आइएमए का बयान आने के बाद सांसद नीरज मौर्य ने ईमानदार चिकित्सकों का तहे दिल से सम्मान करने की बात कही। बोले, सीजीएचएस की ओर से तय रेटों पर इलाज न करने वाले डाक्टर ही विरोध कर रहे हैं। सांसद के लूट वाले बयान पर पूर्व महापौर डा. आइएस तोमर ने आपत्ति जताई।

    उन्होंने कहा, 70 प्रतिशत मरीजों का इलाज आयुष्मान योजना से हो रहा है। उसके रेट फिक्स हैं। निजी अस्पतालों में बिल दिए जा रहे हैं। इलाज की कीमत बढ़ गई है, दवा से लेकर सब कुछ महंगा हुआ है। 1980 से प्रैक्टिस कर रहा हूं, जो रेट अभी लिए जा रहे हैं, उससे अधिक चार्ज होने चाहिए, लेकिन डाक्टर कम रेट ले रहे हैं। कुछ लोग हो सकता हैं गलत हों, लेकिन पूरे एक वर्ग को दोषी ठहराया जाना सही नहीं है।

    सांसद ने कहा- मैं बयान पर अडिग

    चिकित्सकों का तहे दिल से सम्मान करता हूं। चिकित्सा की आड़ में माफियागीरी करने वाले लोग नहीं चाहते हैं कि जिले में एम्स बने। एम्स बनने से गरीब जनता को सस्ता और अच्छा इलाज मिल सकेगा। सीजीएचएस की ओर से तय रेटों से अधिक ओपीडी वसूलने वाले डाक्टर ही मेरे बयान का विरोध कर रहे हैं। मैं अपने बयान पर अडिग हूं।

    - नीरज मौर्य, सांसद आंवला

    नीरज के पक्ष में सपा जिलाध्यक्ष

    सपा जनहित को सर्वप्रथम रखती है। इसी विचार से आंवला के सांसद नीरज मौर्य ने एम्स की मांग सदन में उठाई थी। सांसद और हमारी पार्टी डाक्टरों का सम्मान करती है लेकिन, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को उपचार की समुचित व्यवस्था भी आवश्यक है। नीरज मौर्य के बयान को गलत अर्थों में नहीं लेना चाहिए। - शिवचरन कश्यप, सपा जिलाध्यक्ष

    सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं बढ़वाएं सांसद

    सांसद नीरज मौर्य सरकार से एम्स बनवाएं उनको किसी ने रोका नहीं है, लेकिन बरेली के प्राइवेट अस्पताल लूट का अड्डा बनने का बयान पूरी तरह से गलत है। इसका विरोध प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर भी किया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाएं और वहां सीजीएचएस की ओर से तय रेटों से मरीजों का इलाज कराएं।

    - डा. आरके सिंह, आइएमए अध्यक्ष

    इसे भी पढ़ें: यूपी में गेहूं खरीद के लिए 12 घंटे की ड्यूटी का विरोध, कर्मचारियों ने प्रमुख सचिव को सौंपा ज्ञापन

    comedy show banner
    comedy show banner