Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में स्कूटी हटाने को लेकर भिड़ गए सपा नेता, जमकर हुई मारपीट; वीडियो की जांच कर रही पुलिस

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 01:33 PM (IST)

    बरेली में सपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी निकालने को लेकर श्याम कृष्ण गुप्ता नामक व्यक्ति से विवाद हो गया। आरोप है कि सपा नेताओं बृजेश सविता और अविनाश मिश्रा ने उनके साथ मारपीट की जिसका वीडियो वायरल हो गया है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है जबकि सपा नेताओं ने मारपीट से इनकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    श्याम कृष्ण गुप्ता के साथ मारपीट करते सपा नेता। फोटो वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, बरेली। सपा जिलाध्यक्ष की पार्टी कार्यालय के दूसरे गेट पर खड़ी गाड़ी निकालने को लेकर मिशन कालोनी निवासी श्याम कृष्ण गुप्ता के साथ विवाद हो गया। इसके बाद हुई मारपीट का वीडियो प्रसारित हो गया, जिसमें सपा नेता श्याम कृष्ण को पीटते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, सपा नेता मारपीट करने से इनकार कर रहे हैं। इस मामले में अब तक पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र नहीं दिया। प्रसारित वीडियो की दैनिक जागरण पुष्टि नहीं करता है।

    मिशन कालोनी स्थित सपा कार्यालय के पास श्याम कृष्ण गुप्ता का मकान है। मकान के पास सड़क के एक किनारे पर उनकी स्कूटी और दूसरे किनारे पर कार खड़ी थी। गुरुवार को सपा जिलाध्यक्ष की कार निकलनी तो, उसके लिए स्कूटी को हटाना था। बताया जा रहा है कि श्याम कृष्ण ने तुरंत स्कूटी हटाने से मना कर दिया। इसके बाद सपा जिलाध्यक्ष के गनर ने उनकी स्कूटी को साइड से कर दिया। इसी को लेकर विवाद होने लगा।

    सपा जिलाध्यक्ष बोले- दोनों पक्षों में हो गया समझौता, बहस को बता रहे मारपीट

    विवाद इतना बढ़ा कि श्याम कृष्ण को सपा के जिला सचिव बृजेश सविता और समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने पीट दिया, जिसका वीडियो प्रसारित हो रहा है। हालांकि, सपा नेता मारपीट करने से इनकार कर रहे हैं। मौके पर सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप मौजूद थे, लेकिन वह लोग बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं।

    श्याम कृष्ण का कहना है कि रविवार को कोतवाली पुलिस से प्रकरण की शिकायत करेंगे। अब तक पूरे मामले में पुलिस को शिकायती पत्र नहीं दिया गया। इस मामले में समझौता कराने के प्रयास भी जारी हैं।

    सपा नेता बृजेश श्रीवास्तव और अविनाश मिश्रा ने मेरे साथ गुरुवार को मारपीट की। सपा जिलाध्यक्ष ने दोनों नेताओं से माफी मंगवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन किसी ने माफी नहीं मांगी। रविवार को प्राथमिकी पंजीकृत कराने के लिए कोतवाली में जाऊंगा। श्याम कृष्ण गुप्ता, मिशन कॉलोनी

    पार्टी कार्यालय के पास गाड़ी खड़ी करने को लेकर बहस हो गई थी, जिसमें दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया गया था। अब कोई विवाद नहीं है। उनकी ओर से कोई शिकायत नहीं गई। पार्टी विरोधी तत्वों ने वीडियो काे प्रसारित करके विवाद बढ़ाने की कोशिश की है। शिवचरण कश्यप, सपा जिलाध्यक्ष

    सपा कार्यालय के दूसरे गेट की पर श्याम कृष्ण गुप्ता की एक ओर स्कूटी लगी थी, जबकि दूसरी ओर कार खड़ी थी। उनसे हटाने के लिए कहा तो उन्होंने नहीं हटाई। सपा जिलाध्यक्ष के गनर ने स्कूटी हटाई तो गाली-गलौज और हाथापाई करने लगे। उनको हटाया गया, उसमें संभव है कि उनको भी धक्का लग गया। मैंने मारपीट नहीं की है। बृजेश श्रीवास्तव सविता, जिला सचिव

    सपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी पार्टी कार्यालय के दूसरे गेट पर खड़ी थी और वहां पर श्याम कृष्ण गुप्ता हाथापाई करते हुए हंगामा कर रहे थे तो उनको पकड़कर हटाया, उस दौरान धक्का लग गया होगा। मुझसे उनका कोई विवाद नहीं हुआ। मारपीट के आरोप गलत हैं।  अविनाश मिश्रा, जिलाध्यक्ष, समाजवादी छात्र सभा

    ये भी पढ़ेंः कुर्सी के लिए सपा में घमासान, हाथापाई और हंगामा... राष्ट्रीय महासचिव के सामने मंच पर भिड़े सपाई

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, देखिए मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट