Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुहेलखंड विश्वविद्यालय: हॉस्टल के खाने में कीड़ा और तार, छात्रों का फूटा गुस्सा!

    Updated: Mon, 15 Dec 2025 10:32 PM (IST)

    रुहेलखंड विश्वविद्यालय के हॉस्टल में खाने की गुणवत्ता को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। खाने में कीड़ा और तार मिलने से नाराज़ छात्रों ने विरोध प्रदर ...और पढ़ें

    Hero Image

    जली हुई रोटी और रायता में पड़ा कीड़ा

    जागरण संवाददाता, बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पीजी एवं शोध छात्रावास में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। यहां मेस (भोजनालय) के खाने में कीड़ा, तार निकलने और जला हुआ पराठा मिलने से छात्रों का पारा चढ़ गया। उन्होंने गुणवत्ता पर सवाल उठाए, आरोप लगाया कि लंबे समय से खाने संबंधी शिकायत वार्डन से कर रहे हैं। उसके बाद भी सुधार नहीं हुआ, ऐसे में दोपहर के खाने में निकले तार से उनके साथी की जीभ छिल गई।

    विवि के छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों ने बताया, सुबह नाश्ते में उन्हें जला पराठा मिला। उसके बाद सभी विद्यार्थी दोपहर करीब दो बजे भोजन करने मेस में गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि इसी दौरान एमसीए प्रथम वर्ष के छात्र अभिषेक कुमार अचानक खांसने लगे, आसपास के छात्रों ने कारण पूछा तो पता चला, पतला सा तार खाने संग मुंह में जाने से उनकी जीभ पर चोट लग गई।

    इस पर छात्र आगबबूला हो गए, उन्होंने मेस संचालक से भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल पूछे। इसका स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर विद्यार्थी छात्रावास के बाहर एकत्रित हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि आए दिन खाने में बाल, कंकड़ और तार निकल रहे हैं।

    उसके बाद भी विवि प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। मामले में मीडिया सेल प्रभारी डा. अमित कुमार सिंह ने कहा, विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं देना प्राथमिकता है। अगर भोजन की गुणवत्ता संबंधी समस्या आ रही है तो उसका समाधान किया जाएगा।

     

    यह भी पढ़ें- परीक्षा केंद्र बना अखाड़ा! बरेली कॉलेज में छात्रों ने की पत्थरबाजी; थप्‍पड़ मारने को लेकर हुआ बवाल