Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train News: लखनऊ-शाहजहांपुर के बीच चल रहा मरम्मत कार्य, 11 ट्रेनों पर पड़ेगा असर; जानिए नया रूट

    Updated: Wed, 11 Sep 2024 08:42 PM (IST)

    लखनऊ-शाहजहांपुर के बीच ओएचई लाइन बाधित होने से 11 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। उमरताली-दलेलनगर के बीच ओएचई में खराबी आने से लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मालदा टाउन-नई दिल्ली डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस वाराणसी-बरेली बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस प्रयागराज संगम-बरेली और बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस के रूट बदले गए हैं।

    Hero Image
    ओएचई लाइन बाधित, 11 ट्रेनों के रूट परिवर्तित - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, बरेली। लखनऊ-शाहजहांपुर के बीच ओएचई लाइन बाधित हो जाने से 11 ट्रेनों के रूट परिवर्तित किए गए। उमरताली- दलेलनगर के मध्य ओएचई में खराबी आई। ओएचई की टीम ने मरम्मत का काम शुरू कर जल्द ओएचई लाइन ठीक कराने का दावा किया है। इससे सामान्य रूटों पर ट्रेनों का संचालन शुरू कराया सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलमनगर-शाहजहांपुर रेलखंड में उमरताली- दलेलनगर के मध्य ओएचई लाइन बाधित हुई। इससे लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को परिवर्तित मार्ग लखनऊ, डालीगंज, सीतापुर, बरेली मार्ग से संचालित की गई।

    ये रहा रूट प्लान

    20505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग लखनऊ, उन्नाव, बालामऊ, मालदा टाउन-नई दिल्ली को परिवर्तित मार्ग लखनऊ-उन्नाव बालामऊ व डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग लखनऊ, उन्नाव, बालामऊ मार्ग से, दानापुर-आनन्द विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, गाजियाबाद मार्ग संचालित किया जा रहा है।

    सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस व हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग लखनऊ, उन्नाव, बालामऊ मार्ग से संचालित किया जा रहा है। वाराणसी-बरेली, बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस को लखनऊ स्टेशन व प्रयागराज संगम-बरेली व बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस को लखनऊ स्टेशन से शार्ट टर्मिनेट किया।

    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मुरादाबाद मंडल आदित्य गुप्ता ने बताया कि ओएचई स्टाफ मरम्मत कार्य कर रहा है। जल्द ही ओएचई लाइन को ठीक कराकर निर्धारित मार्गों से ट्रेनों का संचालन कराया जाएगा। इससे जुड़ी जानकारी के लिए रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 या रेल मदद एप से जानकारी ली जा सकती है।

    ये भी पढ़ें - 

    Namo Bharat Ticket: नमो भारत के एक टिकट की कीमत तुम क्या जानो यात्री बाबू! 29 मिनट में तय हो रही 43KM की दूरी