Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले किया रेप और फिर जेल से छूटकर पीड़िता को कर दिया आग के हवाले

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Mon, 31 Jul 2017 02:02 PM (IST)

    परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पहले किया रेप और फिर जेल से छूटकर पीड़िता को कर दिया आग के हवाले

    बरेली (जागरण संवाददाता)। बरेली में जमानत पर जेल से छूटे दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता के घर हमला कर दिया। घर के आंगन में सो रहे पीड़िता के बेटे पर मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। चीख-पुकार सुनकर परिजन जागे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई और पीड़ित को गंभीर हालत में भर्ती कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंट निवासी महिला से बुखारा निवासी फरियाद समेत दो युवकों ने दुष्कर्म किया था। इस मामले में पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था। दस दिन पहले फरियाद को जमानत मिल गई। आरोप है कि जेल जाने के बाद से उसके साथ पूरा परिवार महिला व उसके परिवार से रंजिश रखता था।

    28 जुलाई को परिजन कमरों में सो रहे थे। उसी दौरान बुखारा निवासी फरियाद अपने साथी अफरोज, इम्त्यिाज, सलीम, शहजादे आदि के साथ घर के बाहर का ताला तोड़कर अंदर घुसे। सभी ने मिलकर घर के आंगन में सो रहे पीड़िता के बेटे पर मिट्टी का तेल डाला और आग के हवाले कर दिया।

    परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। शनिवार देर रात पीड़ित परिवार ने घटना की तहरीर दी तो पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

    यह भी पढ़ें: छात्रों के भविष्य से नहीं हो सकेगा खिलवाड़, स्कूलों में लगी बायोमैट्रिक मशीनें

    समझौते का बना रहे थे दबाव: पीड़ित पक्ष के मुताबिक आरोपी घटना के बाद से ही समझौते को लेकर उन लोगों पर तरह-तरह से दबाव बना रहे थे। दबाव न मानने पर बेटे की हत्या की साजिश रची।

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का एक दिनी लखनऊ दौरा कल