Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly BDA की बंपर लॉटरी: रामगंगा नगर के 3 प्लॉट के लिए 130 दावेदार! प्लॉट की रिकॉर्ड तोड़ डिमांड

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 05:45 AM (IST)

    बरेली व‍िकास प्राध‍िकरण की रामगंगा नगर योजना में तीन प्लॉटों के लिए 130 दावेदार सामने आए हैं, जिससे प्लॉटों की भारी मांग का पता चलता है। BDA जल्द ही इ ...और पढ़ें

    Hero Image

    बीडीए

    जागरण संवाददाता, बरेली। शहर के रामगंगा नगर आवासीय योजना में भूखंडों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। बीडीए की ओर से रामगंगा नगर आवासीय योजना, ग्रेटर बरेली और स्काई-वे-अपार्टमेंट के लिए मांगे गए आवेदन में सबसे अधिक डिमांड रामगंगा नगर में दिख रही है। 13 नवंबर से 12 दिसंबर तक मांगे गए आवेदन में रामगंगा नगर आवासीय योजना के सेक्टर-तीन में 72 वर्गमीटर के तीन भूखंडों के लिए सबसे अधिक 130 आवेदन आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही रामगंगा नगर व ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के अलग-अलग सेक्टरों के 128 भूखंडों के लिए 354 आवेदन आए हैं। इन आवेदकों की किस्मत बुधवार को लाटरी ड्रा के जरिए खोली जाएगी। खुद के सपनों का घर बसाने के लिए आमजन के साथ निवेशकों की पहली पसंद रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना बन रही है।

    प्राधिकरण की रामगंगा नगर आवासीय योजना के सेक्टर-एक ब्रह्मपुत्र इंक्लेव, 2, 3, 4, 6, 8 शिप्रा इंक्लेव, नौ शिवम इंक्लेव, दस सरयू इंक्लेव और ग्रेटर बरेली सेक्टर-चार में रिक्त विभिन्न श्रेणियों व क्षेत्रफल के 128 भूखंडों और कुदेशिया फाटक स्थित द स्काई-वे अपार्टमेंट में भवन आवंटन के लिए आवेदन के लिए 13 नवंबर से 12 दिसंबर तक पंजीकरण खोला गया था, जिसमें कुल-354 आवेदन प्राप्त हुए है।

    इसमें रामगंगा नगर आवासीय योजना सेक्टर-तीन में 72 वर्गमीटर के तीन भूखंडों के लिए सर्वाधिक 130 आवेदन प्राप्त हुए है। भूखंडों की डिमांड लगातार बढ़ने से बीडीए अफसरों में भी उत्साह दिख रहा। बीडीए सचिव वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि भूखंड-भवन का आवंटन लाटरी ड्रा के जरिए 17 दिसंबर को दोपहर दो बजे से प्राधिकरण कार्यालय में किया जाना प्रस्तावित है।

     

    यह भी पढ़ें- Bareilly Development Authority: मास्टर प्लान के साथ 35 नए गांवों में अवैध निर्माण होगा नियमित, बीडीए की बड़ी पहल