रेलवे ने बढ़ाया आमदनी का रास्ता: बरेली जंक्शन पर बनाई जाएंगी दुकानें, यात्रियों-बच्चों के लिए मनोरंजन व सुविधा स्टोर
रेलवे ने बरेली जंक्शन के बाहरी परिसर में दुकानों का प्रस्ताव भेजा है। पार्किंग एरिया में बनने वाली इन दुकानों में यात्री सुविधाओं और बच्चों के मनोरंजन से जुड़ी वस्तुएं मिलेंगी। इससे स्टेशन की आमदनी बढ़ेगी और अवैध वाहन स्टैंड की समस्या भी खत्म होगी।
-1763398786153.webp)
बरेली जंक्शन के बाहर का दृश्य
जागरण संवाददाता, बरेली। Bजंक्शन का बाहरी परिसर जल्द बदला हुआ नजर आ सकता है। रेलवे ने पार्किंग एरिया में नई दुकानें बनाने की कार्ययोजना तैयार की है। इससे विभाग की आमदनी बढ़ने के साथ ही यात्रियों की सुविधा में भी इजाफा हो सकेगा। यहां वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने प्रारंभिक तौर पर इसका आकलन करने के साथ इसकी रिपोर्ट मुरादाबाद मंडल मुख्यालय भेज दी है। वहां से इस प्रपोजल को अंतिम स्वीकृति दिलाने के लिए रेलवे बोर्ड भेजा जाएगा।
रेलवे ने जंक्शन पर काफी बदलाव करने की कार्ययोजना तैयार की है। अभी जंक्शन के बाहरी परिसर में पार्किंग के लिए निर्धारित जगह के पास ही नई दुकानें तैयार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बाहरी परिसर में 10 बाई 15 की दुकानें बनाने का सर्वे किया गया है। इन दुकानों के लिए केवल जगह का आवंटन टेंडर के माध्यम से किया जाएगा। आवंटियों को दुकानें खुद ही बनानी होगी। इन दुकानों में खाने-पीने की चीजों के साथ बच्चों के मनोरंजन और यात्रियों की सुविधाओं से जुड़ी चीजों की बिक्री की जाएगी।
सीएमआइ इमरान ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की प्रारंभिक आख्या तैयार कर मंडल मुख्यालय मुरादाबाद भेज दी गई है। यहां दुकानें बनाने के लिए टेंडर के जरिये सिर्फ जगह का आवंटन करेगा। दुकानें खुद आवंटियों को ही तैयार करनी होगी। इसके लिए परिसर में कुछ काफी बदलाव करने होंगे। उन्होंने बताया कि यह केवल शुरुआती सर्वे है। डीपीआर यानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के लिए विस्तृत आख्या उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद तैयार की जाएगी।
यात्रियों को अवैध वाहन स्टैंड से भी मिल सकेगी निजात
रेलवे ने जंक्शन के बाहरी परिसर में पार्किंग एरिया तैयार कर उसका ठेका दिया है, लेकिन बड़ी संख्या में ई-रिक्शा, टैंपो वालों के साथ दोपहिया और चौपहिया वाहन चालक भी पार्किंग के बजार बेतरतीब ढंग से इधर-उधर गाड़ियां लगा देते हैं। ऐसे में यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। अक्सर रेलवे परिसर के गेट पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दुकानों के प्रोजेक्ट के बाद जंक्शन के परिसर में बना अवैध वाहन स्टैंड से भी मुक्ति मिल सकेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।