Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Fog News : रेलवे को अभी से दिखा कोहरा, तीन माह के लिए निरस्त की आठ ट्रेनें, देखिए लिस्ट

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sun, 10 Oct 2021 07:59 AM (IST)

    Railway Fog News पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल को शारदीय नवरात्र से ही कोहरा दिखने लगा है। अभी ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाया है उससे पहले ही रेलवे ने आठ ट्रेनों को घने कोहरे व खराब मौसम के कारण निरस्त किया है।

    Hero Image
    Railway Fog News : रेलवे को अभी से दिखा कोहरा, तीन माह के लिए निरस्त की आठ ट्रेनें, देखिए लिस्ट

    बरेली, जेएनएन। Railway Fog News : पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल को शारदीय नवरात्र से ही कोहरा दिखने लगा है। अभी ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाया है उससे पहले ही रेलवे वर्तमान में चल रही आठ ट्रेनों को घने कोहरे व खराब मौसम से परिचालन में होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए एक दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए निरस्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि कानपुर अनवरगंज से कासगंज को जाने वाली 05039 स्पेशल को एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक निरस्त किया है। इसी प्रकार 05040 अनवरगंज-कासगंज स्पेशल को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक, 05083 छपरा-फर्रूखाबाद स्पेशल दो दिसंबर से एक मार्च 2022 तक, 05084 फर्रूखाबाद-छपरा को तीन दिसबंर से दो मार्च 2022 तक, 05117 छपरा-मथुरा स्पेशल एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक, 05118 मथुरा-छपरा स्पेशल को एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक, 05014, 05314 काठगोदाम-रामनगर-जैसलमेर स्पेशल को निरस्त किया गया है।