Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 मई से पूर्णागिरी स्पेशल ट्रेन देगी हजारों श्रद्धालुओं को राहत

    By Abhishek PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 09 May 2019 07:28 PM (IST)

    पूर्णागिरी मेले में जाने वाले मुसाफिरों की आवाजाही को रेलवे ने आसान बनाने की कोशिश की है। श्रद्धालुओं के लिए इज्जतनगर मंडल से एक महीने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

    15 मई से पूर्णागिरी स्पेशल ट्रेन देगी हजारों श्रद्धालुओं को राहत

    बरेली, जेएनएन। पूर्णागिरी मेले में जाने वाले मुसाफिरों की आवाजाही को रेलवे ने आसान बनाने की कोशिश की है। श्रद्धालुओं के लिए इज्जतनगर मंडल से एक महीने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन बरेली जंक्शन से टनकपुर स्टेशन के बीच चलेगी। संचालन 15 मई से 14 जून तक रोजाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टनकपुर से यह रहेगी टाइमिंग

    जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्णागिरी मेला स्पेशल (05311) टनकपुर से रात साढ़े आठ बजे रवाना होगी। 08.47 बजे बनबसा, 09.10 बजे खटीमा, मझोला पकडिय़ा रात 09.24, न्यूरिया हुसैनपुर 09.35 बजे और पीलीभीत स्टेशन से रात दस बजे रवाना होगी। रात 10.13 बजे शाही और 10.32 बजे बिजौरिया से, सेंथल से 10.42 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, भोजीपुरा देर रात 11 बजे, इज्जतनगर स्टेशन 11.20 बजे, बरेली सिटी 11.40 बजे होते हुए देर रात 12 बजे बरेली जंक्शन आएगी।

    बरेली जंक्शन से ऐसे जाएगी टनकपुर

    पूर्णागिरी मेला स्पेशल (05312) बरेली जंक्शन से देर रात 01.30 बजे रवाना होगी। बरेली सिटी रात 01.45 बजे, इज्जतनगर स्टेशन 02.05 बजे, भोजीपुरा स्टेशन 02.25 बजे पहुंचेगी। वहीं, सेंथल से देर रात 02.48 बजे, बिजौरिया से 02.55 बजे, शाही से 03.02 बजे, पीलीभीत से 03.20 बजे स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। न्यूरिया हुसैनपुर अलसुबह 03.45 बजे, मझोला पकडिय़ा 03.56 बजे, खटीमा स्टेशन से 04.15 बजे प्रस्थान करेगी। बनबसा स्टेशन तड़के 04.30 बजे और टनकपुर स्टेशन सुबह पांच बजे पहुंचेगी। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप